MP News: एमपी के छिंदवाड़ा में पत्रकार पर किये गये जानलेवा हमले का खुलासा हो गया है. हमले का मास्टरमाइंड राइस मिल संचालक निकला. उसने सहयोगी की मदद से तीन बदमाशों को 40 हजार रुपये की सुपारी दी थी. एसपी मनीष खत्री ने बताया कि जांच के दौरान दो सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले गये. सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल से इकरार उर्फ इक्कू, मोहम्मद उर्फ कैफी और जीशान खान की पहचान हुई.


हमलावरों की पहचान होने के बाद पुलिस ने इकरार और कैफी को पकड़ा. पूछताछ में उन्होंने बताया कि नाजिल खान ने चौरई निवासी पत्रकार ललित डेहरिया को ठिकाने लगाने के लिए 40 हजार रुपये की सुपारी दी थी. एडवांस में 30 हजार रुपये भी दिए गए थे. 21 सितम्बर की रात इकरार, कैफी और जीशान ने पत्रकार पर जानलेवा हमला किया था. पुलिस ने नया बैल बाजार निवासी नाजिल खान से पूछताछ की. पूछताछ में राइस मिल संचालक शुभम उर्फ शुभ्भू का नाम सामने आया.


राइस मिल संचालक समेत चार लोग गिरफ्तार


पुलिस ने शुभम, नाजिल, इकरार, कैफी को गिरफ्तार कर लिया. जीशान खान फरार चल रहा है. एसपी मनीष खत्री ने बताया कि पोल खुलने के डर से पत्रकार पर हमला कराया गया था. महालक्ष्मी राइस मिल संचालक शुभम ने पुलिस को बताया कि अक्टूबर 2023 में मिल पर नागरिक आपूर्ति विभाग की टीम ने छापेमार कार्रवाई की थी. स्टॉक कम मिलने पर राइस मिल संचालक के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज किया गया.


पोल खुलने के डर से पत्रकार पर हुआ था हमला


मामला दर्ज होने के बाद सरकार से मिलने वाली मिलिंग की राशि लगभग एक करोड़ रुपये रुक गयी थी. उसने अवैध तरीके से 25 लाख रुपये निकाल लिए थे. मिलिंग का 75 लाख रुपये रह गया था. पत्रकार ललित डेहरिया को अवैध निकासी की भनक लग गई. राइस मिल संचालक शुभम को डर था कि खबर छपने पर मामला खुल जाएगा. पोल खुलने के डर से शुभम ने नाजिल के साथ मिलकर पत्रकार पर हमला कराया.


मामले का खुलासा करने वाली टीम में एसडीओपी सौरभ तिवारी, टीआई जीएस उईके, एसआई महेन्द्र भगत, तरुण मरकाम, अविनाश पारधी, महेन्द्र शाक्य, मुकेश डोंगरे, एएसआई ब्रजेश रघुवंशी, आरक्षक शिवकरण पांडे, आरक्षक सतीश बघेल, योगेश मालवी, सूर्योदय बघेल, रविन्द्र ठाकुर, विकास बैस, साइबर से आदित्य रघुवंशी, नितिन सिंह शामिल हैं. पत्रकार पर हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी पर प्रेस क्लब ने एसपी और टीम को सम्मानित किया. चौरई के पत्रकारों ने एसपी मनीष खत्री, एएसपी अवधेश प्रताप सिंह और पुलिस टीम का आभार जताते हुए पुष्पगुच्छ और शॉल श्रीफल भेंट किया. 


(रिपोर्ट- सचिन पांडेय)


ये भी पढ़ें-


भोपाल में शिवराज सिंह चौहान की CM मोहन यादव से मुलाकात, गेस्ट टीचर्स के मुद्दे पर क्या हुई बात?