Chhindwara Road Accident: कुंए में गिरी बारातियों से भरी बोलेरो, बच्चे समेत सात लोगों की मौत, इस वजह से हुआ हादसा
MP News: बारातियों से भरी बोलेरो देर रात कोडामऊ के पास एक बाइक से टकराकर सड़क से सटे एक खेत के कुंए में जा गिरी. सात लोगों के मौत के अलावा तीन लोग इस हादसे में घायल हुए हैं.
Road Accident in Chhindwara: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छिंदवाड़ा (Chhindwara) जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है. बारातियों से भरी एक बोलेरो हादसे के बाद कुंए में जा गिरी. इससे एक बच्चे सहित सात लोगों की मौत हो गई. यह हादसा उमरानाला चौकी के अंतर्गत ग्राम कोड़ामऊ के पास बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात हुआ. पुलिस ने शवों और गाड़ी को क्रेन की मदद से बाहर निकाला.
उमरानाला पुलिस चौकी के एएसआई पीके बघेल ने बताया, ''देर रात भाजी पानी गांव से शादी से लौट रहे बोलेरो वाहन और एक दोपहिया वाहन की टक्कर हो गई. बोलेरों कोडामऊ में सड़क से सटे एक खेत में बने कुंए में गिर गई. हादसे में एक बच्चे समेत सात लोगों की मौत हो गई. तीन अन्य घायलों का छिंदवाड़ा के अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. पुलिस ने क्रेन के माध्यम से शवों को कुएं से बाहर निकाला.''
इनकी हुई है मौत
- दिप्पू उर्फ दिपेन्द्र इवनाती (3 साल) निवासी लेंदागोंदी
- अजय पिता वलवान इवनाती (32 साल) निवासी लेंदागोंदी
- सचिन पिता रामदिन (19 साल) धनोरा थाना देवलापार नागपुर
- राजकुमार पिता सुखराम चौरे (40 साल) निवासी आगरपुर थाना बिच्छूआ
- सागर उर्फ शिवपाल पिता मंगल (31 साल) निवासी जमुनिया बिच्छूया
- रंजीत पिता बिस्तु उइके (35 साल) निवासी लेंदागोंदी
- रामनाथ पिता दादूलाल इन्वाती कर्मझिरी थाना कुरई
ये लोग हुए घायल
- सचिन उर्फ दक्ष पिता अजय इन्वाती (5 साल) निवासी लेंदागोंडी
- पिंकी उर्फ देववती पति अजय इन्वाती लेंदागोंडी
- अनिल पिता अमर खड़ाइत (22 साल) निवासी आगरपुर बिछुआ
यह भी पढ़ें- Bhind News: पंचायत और निकाय चुनाव में हिंसा फैलाने की कोशिश नाकाम, भिंड पुलिस को मिली यह बड़ी सफलता