MP News: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के खुनाझिर खुर्द में एक बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें तीन मजदूर कुआं धंसने से फंस गए हैं. उन्हें निकालने के लिए स्थानीय जिला प्रशासन के साथ-साथ एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है, जो मजदूर फंसे हैं उनमें मां-बेटे के साथ उनका एक रिश्तेदार शामिल है.
खूनझिर खुर्द में मंगलवार को कुआं गहरीकरण का काम चल रहा था. इस दौरान 30 फीट गहरा कुआं अचानक धंस गया, जिसमें 6 लोग फंस गए. तीन लोगों को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाल लिया गया, लेकिन तीन लोग कुएं के अंदर ही फंस गए. इनमें राशिद खान, उनकी मां शहजादी खान और बासिद नामक लोगों के फंसे होने की संभावना है.
देर रात तक जारी था अभियान
ग्रामीणों के मुताबिक जैसे ही कुआं धंसा, वैसे ही अंदर से लोगों की आवाज आ रही थी. कुआं धंसने से फंस गए मजदूर 'बचाव-बचाव' की आवाज लगा रहे थे. इसके बाद राहत कार्य शुरू हुआ. जिला प्रशासन मशीनों की मदद से कुएं की मिट्टी को बाहर निकलना शुरू कर दिया. देर रात तक अभियान जारी था. इसके अलावा जिला प्रशासन ने चिकित्सकों की टीम भी मौके पर मौजूद रखी है. चिकित्सकों की ओर से कुएं के अंदर जाकर फंसे हुए मजदूर को उपचार भी दिया जा रहा है.
भोपाल की टीम भी छिंदवाड़ा पहुंची
अधिकारियों ने बताया कि खुनाझिर खुर्द में रहने वाले किसान एशराव मेहरा ने कुआं गहरीकरण का ठेका दिया था, जिसमें कई मजदूर काम कर रहे थे. मंगलवार शाम अचानक कुआं धंस गया. इसके बाद अफरा-तफरी मच गई. कुछ मजदूर तो बाहर निकल गए, लेकिन तीन लोग अंदर फंस गए. अब रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी टीम अंदर फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने की कोशिश कर रही है.
ये भी पढ़ें: MP: सीधी में टिकट देने के बहाने BJP नेता ने किया महिला से रेप, बनाया अश्लील वीडियो