Chhindwara: चार्जिंग में लगे मोबाइल में जोरदार धमाका, कार्टून देख रहे 2 बच्चे गंभीर रूप से घायल
Chhindwara Mobile Blast: छिंदवाड़ा जिले के चौरई थाना क्षेत्र के कलकोठी गांव में मोबाइल फटने से दो बच्चे घायल हो गए हैं. दरअसल, बच्चे चार्जिंग में लगे मोबाइल में कार्टून देख रहे थे जब यह हादसा हुआ.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. छिंदवाड़ा जिले के चौरई थाना क्षेत्र के कलकोठी गांव में मोबाइल फटने से दो बच्चे घायल हो गए हैं. इस हादसे के बाद बच्चों को अस्पताल लेकर जाया गया, जहां एक बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है. जबकि दूसरे बच्चे को प्राथमिक इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है.
जानकारी मुताबिक घयाल बच्चे के पिता हरदयाल सिंह ने बताया कि घटना के समय वह अपनी पत्नी के साथ खेत गया हुआ था और उसका मोबाइल घर पर चार्जिंग में लगा हुआ था. इस दौरान दोपहर में उनका बेटा उसके दोस्त के साथ कमरे में गया और मोबाइल में कार्टून देखने लगा. इसी दौरान चार्जिंग में लगा मोबाइल ब्लास्ट हो गया.
Madhya Pradesh: 9-year-old boy injured after mobile phone explodes in his hand
— ANI Digital (@ani_digital) September 1, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/IUHLCqLF30 #MadhyaPradesh #mobilephone pic.twitter.com/FbGPMY53mB
धमाके की आवाज सुनकर पहुंचे पड़ोसी
इस हादसे में दोनों बच्चे घायल हो गए. उनका कहना है कि धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े और तुरंत उसके पिता को जानकारी दी. इसके बाद परिजन दोनों घायल बच्चों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां हरदयाल सिंह के बच्चे को गंभीर हालत होने के कारण भर्ती किया गया है.
छिंदवाड़ा जिला अस्पताल के डॉक्टर अनुराग विश्वकर्मा ने एएनआई को बताया कि इलाज के बाद लड़के को सर्जिकल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है और अब उसकी हालत स्थिर है. हालांकि, उसके पैरों और हाथों में गहरी चोटें आई हैं.
बता दें मोबाइल फटने के मामले पहले भी सामने आते रहे हैं. दरअसल, बारिश के दिनों में इसका खतरा और ज्यादा बढ़ जाता है. मोबाइल में पानी और नमी की वजह से बैटरी फूलने लगती है. ऐसे में चार्जिंग के दौरान इनके फटने की घटनाएं पहले भी सामने आती रही हैं.