MP News: इन दिनों ऑनलाइन गेमिंग का नशा लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. अब इसका दायरा बड़े शहरों से होकर ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंच गया है. ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले जुन्नारदेव से सामने आया है, जहां ऑनलाइन गेम के चलते कर्ज में डूबी एक महिला ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. महिला ने रमी गेम पर पैसा लगाया था.


जुन्नारदेव एसडीओपी राजेश सिंह बंजारा ने बताया कि चटुआ में सल्लाम परिवार रहता है. 45 साल के हरिराम पिता हरचंद सल्लाम शासकीय माध्यमिक शाला कुआंझिरी में बतौर शिक्षक पदस्थ हैं और उनकी पत्नी 38 वर्षीय सरला सल्लाम महिला बाल विकास विभाग जुन्नारदेव में सुपरवाइजर के रूप में काम करती थी.


महिला ने घर बनाने के लिए लोन लिया था. लोन का पैसा जल्द चुकाने के चक्कर में वह ऑनलाइन गेम के लुभावने झांसे में फंस गई. गेम को खेलने के लिए उसने अपने कई रिश्तेदारों से भी कर्ज ले लिया. जब हार की रकम बहुत अधिक हो गई तब कोई रास्ता दिखाई ना देने पर उसने खुद को कमरे में बंद कर फांसी लगा ली.


ये भी पढ़े : सिरोही में बड़ा हादसा, ट्रेलर की चपेट में आई मोटरसाइकिल, माता-पिता और बेटी की दर्दनाक मौत