Chhindwara News: जादू टोने के शक में युवक की पिटाई, चेहरे पर कालिख पोतकर पूरे गांव में घुमाया
MP News: छिंदवाड़ा में महिलाओं ने एक युवक के चेहरे पर रंगे हाथों पकड़ा और मुंह पर कालिख पोतकर चप्पलों की माला पहनाई और जूते-चप्पल से मारते हुए उसे पूरे गांव में घुमाया.
![Chhindwara News: जादू टोने के शक में युवक की पिटाई, चेहरे पर कालिख पोतकर पूरे गांव में घुमाया Chhindwara Youth thrashed on suspicion of witchcraft smeared on his face and paraded around the village MP News Ann Chhindwara News: जादू टोने के शक में युवक की पिटाई, चेहरे पर कालिख पोतकर पूरे गांव में घुमाया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/08/8371a2dca2f0a1f1914c6e21c80224c31694153894474369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhindwara Crime News: छिंदवाड़ा (Chhindwara) में महिलाओं ने जादू टोने के शक में युवक की पिटाई की और जूते चप्पल की माला पहनाई. दरअसल, यहां चौरई की एक पुलिस चौकी है हिवरखेड़ी, यहां आदिवासी बाहुल्य गांव है बारह बरियारी. चार सितंबर को पूरा पुलिस बल चौरई में गोंडवाना के प्रदर्शन में लगा था. चौकी में एक मुंशी के साथ आरक्षक तैनात था. तभी खबर आई कि बारह बरियारी में विवाद चल रहा है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो पूरा गांव यहां रहने वाले 35 साल के छोटेलाल के मुंह पर कालिख पोतकर उसे गांव में पीट-पीटकर घुम रहे थे और चप्पलों की माल पहना रखी थी.
इसके बाद बड़ा कुछ ना हो, इसके लिए पुलिस ने इसी युवक को दबोचा और प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए 151 के तहत जेल भेज दिया. मामला आया गया हो गया, लेकिन अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो सार्वजनिक होने के बाद हंगामा खड़ा हो गया. आनन-फानन में पुलिस गांव तो पहुंची, लेकिन कोई शिकायत करने वाला नहीं. वहीं ग्रामीण जानकारी देने से कतरा रहे हैं. वहीं पीड़ित परिवार का उस दिन के बाद से कुछ पता नहीं. अब मामला तूल पकड़ता देख पुलिस पीड़ित छोटेलाल उईके की तलाश में जुट गई है, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके.
क्या था मामला
दरअसल बारह बरियारी गांव में छोटेलाल उईके अपने माता-पिता के साथ रहता है. पत्नी छोड़कर जा चुकी है. छोटेलाल पर आरोप है कि वो गांव की महिलाओं के कपड़े चुरा लेता है, जादू-टोना करता है जिसके कारण मवेशी मर रहे हैं और लोग बीमार पड़ रहे हैं. तीन से चार बार पूर्व में ग्रामीण पंचायत उसे समझाईश दे चुकी है. चार सितंबर को पुन: पंचायत बैठी और अबकि बार छोटेलाल को महिलाओं ने कपड़े चुराते रंगे हाथों पकड़ा और मुंह पर कालिख पोतकर चप्पलों की माला पहनाई और जूते-चप्पल से मारते हुए उसे पूरे गांव में घुमाया.
कलेक्टर मनोज पुष्प में घटना का विडियो सामने आने के बाद घटना की जांच के लिए प्रशासन की संयुक्त टीम गठित की है. मामले की जॉच चौरई एसडीएम प्रभात मिश्रा और एसडीओपी सौरभ तिवारी कर रहे हैं. कल अधिकारियो की संयुक्त टीम ने मामले में बयान लिए घटना सही पाई गई है. आज दोषियों पर वैधानिक कार्रवाई होने की संभावना है.
MP Weather Today: दमोह समेत मध्य प्रदेश के इन जिलों में होगी भारी बारिश, पढ़ें IMD का नया अपडेट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)