Vaccine For Children: जबलपुर में बच्चों को छोटा भीम ने कहा, आओ बच्चों टीका लगवाओ
जबलपुर स्मार्ट सिटी ने मनमोहन नगर में एक कलरफुल और अनोखा वैक्सीनेशन सेंटर तैयार किया है. यहां मानो छोटा भीम और डोरेमॉन कह रहे है कि आओ बच्चों टीका लगवाओ.
Vaccine For Children: आमतौर पर बच्चे इंजेक्शन की सुई देखकर ही घबरा जाते है और उन्हें सुई लगवाने से डर लगता ह. अब जबकि कोरोना का टीका बच्चों को भी लगना शुरू हो चुका है तो उन्हें वैक्सीनेशन सेंटर तक लाना और टीका लगाना किसी चुनौती से कम नहीं है. इसी को ध्यान में रखते हुए जबलपुर स्मार्ट सिटी ने मनमोहन नगर में एक कलरफुल और अनोखा वैक्सीनेशन सेंटर तैयार किया है. यहां मानो छोटा भीम और डोरेमॉन कह रहे है कि आओ बच्चों टीका लगवाओ. यहां की सारी व्यवस्थाएं बच्चों के हिसाब से है. एक बार बच्चा यहां आ जाए तो उसका जाने का मन नहीं करेगा.इसके लिए इस स्पेशल किड्स वेक्सीनेशन सेंटर को आकर्षक रूप दिया गया है.साथ ही यहां खेलने और कूदने की व्यवस्था भी की गई है.
खास है यह वैक्सीनेशन सेंटर
जबलपुर में बना यह वैक्सीनेशन सेंटर बेहद खास है. जबलपुर स्मार्ट सिटी द्वारा इसे काफी अट्रैक्टिव लुक दिया गया है. दीवारों पर बच्चों के लिए अट्रैक्टिव कार्टून कैरेक्टर बनाये गए हैं. वैक्सीनेशन सेंटर की दीवारों पर छोटा भीम, मिक्की माउस और डोरेमॉन जैसे फेवरेट कार्टून कैरेक्टर के चित्र उकेरे गए है.साथ ही यहां मनोरंजन के लिए झूले और प्लास्टिक ट्वायज लगाकर बच्चों के खेलने के भी इंतजाम किए गए हैं. ये देश का ऐसा पहला वैक्सीनेशन सेंटर है, जो सिर्फ बच्चों के लिए ही बना है. फिलहाल यहां 15 से 18 वर्ष के किशोरों के टीका लगाया जा रहा है. आगे चलकर जब और छोटे बच्चों का टीकाकरण शुरू होगा तो उन्हें इस सेंटर में आकर अच्छा लगेगा.
वैसे अभी जो 15 से 18 वर्ष के बच्चे यहां टीकाकरण के लिए आ रहे हैं. वे भी इसकी खूबसूरती के कायल होकर जाते हैं. 12वीं कक्षा की छात्रा वंशिका गुप्ता का कहना है कि यहां टीका लगवाने में बड़ी सुखद अनुभूति हुई. सेल्फी पॉइंट में बहुत से बच्चों ने टीका लगवाने के बाद अपनी सेल्फी भी ली.
टीकाकरण को लेकर गजब का उत्साह
वहीं कोरोना के संक्रमण से खुद को सुरक्षित करने पंद्रह से अठारह वर्ष की आयु के बच्चों ने टीकाकरण अभियान में बुधवार को भी जबरदस्त उत्साह दिखाया. बच्चों को कोरोना का टीका लगाने चलाये जा रहे अभियान के दूसरे दिन 45 हजार 367 बच्चों ने वैक्सीन लगवाई. यह संख्या अभियान के पहले दिन सोमवार को हुए बच्चों के वैक्सीनेशन से 14 हजार से अधिक है.
जबलपुर जिले में बच्चों को कोराना की वैक्सीन लगाने के अभियान के दूसरे दिन बुधवार को शहर की 100 शासकीय एवं निजी शालाओं में तथा ग्रामीण क्षेत्र में 175 शालाओं में वैक्सीनेशन सेंटर स्थापित किये गये थे. कोरोना का टीका लगाने बच्चे सुबह से ही टीकाकरण केन्द्रों पर पहुंच गये थे और बेसब्री से अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. टीका लगवाकर सुरक्षा कवच पाने के इस अभियान में शहरी क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में बराबर का उत्साह देखा गया. स्कूलों में बनाये गये टीकाकरण केन्द्रों में बच्चों के साथ आये अभिभावकों के बैठने की भी समुचित व्यवस्था की गई थी.
दो दिन में लगाए गए 76 हजार से ज्यादा वैक्सीन
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एसएस दाहिया के अनुसार जिले को पंद्रह से अठारह वर्ष के 1 लाख 18 हजार बच्चों को कोरोना की वैक्सीन लगाने का लक्ष्य दिया गया है जबकि अभियान के पहले दो दिनों में ही 76 हजार 453 बच्चों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. यह लक्ष्य का 65 फीसदी है. जिला टीकाकरण अधिकारी के अनुसार बच्चों को कोरोना का टीका लगाने का अभियान गुरुवार 6 जनवरी को भी जारी रहेगा. गुरुवार को भी लगभग उन सभी स्कूलों में बच्चों को कोरोना का टीका लगाया जायेगा जहां आज टीकाकरण केन्द्र स्थापित किये गये थे.
यह भी पढ़ें:
Ujjain News: उज्जैन में कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक, अब दवा बाजार को लेकर आई है ये बड़ी खबर