MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश के दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों यानी कांग्रेस-बीजेपी में अगले विधानसभा चुनाव में सीएम चेहरे को लेकर विवाद खत्म होता नजर आ रहा है.दोनों ही दलों के दो दिग्गज नेताओं ने सोमवार को अपनी-अपनी पार्टी के सीएम चेहरे के नाम पर जमी धूल को साफ कर दिया.लगता है कि अब बिना किसी किंतु-परंतु के बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कांग्रेस की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ही सीएम का चेहरा होंगे.
किनके चेहरे पर चुनाव लड़ेगी बीजेपी
सीएम चेहरे पर बीजेपी की ओर से सफाई देने की जिम्मेदारी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने अपने कंधों पर ली.उन्होंने जबलपुर में पत्रकारों से बातचीत में खुद को अगले सीएम की रेस से बाहर करते हुए कहा कि हमारी पार्टी का चेहरा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ही होंगे.पार्टी उन्हीं के नेतृत्व में अगला विधानसभा चुनाव लड़ेगी.सीएम चेहरे को लेकर अपने नाम पर लगने वाले कयास पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि उन्हें भी अखबारों में छपी खबर से पता चलता है कि वह इस पद की रेस में हैं.जबकि,पार्टी में इसके लिए स्पष्ट नीति है.
वहीं,दिग्गज कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी सोमवार को कांग्रेस पार्टी के सीएम चेहरे को लेकर साफ स्थिति साफ कर दी.उन्होंने विदिशा में पत्रकारों से कहा कि मध्य प्रदेश में हमारा एक ही चेहरा है,वो हैं कमलनाथ.
सोशल मीडिया पर भी लड़ी जा रही है लड़ाई
यह बताते चलें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ लगातार अपने भाषणों में इस बात का संकेत देते चल रहे हैं कि अगला चुनाव उनकी ही तकदीर पर लड़ा जाएगा.दोनों अपने अपने चुनाव अभियान दल का नेतृत्व करते हुए एक दूसरे के खिलाफ जमकर हमलावर हैं.सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर तो हर रोज सुबह-सुबह शिवराज सिंह चौहान और कमलनाथ के बीच दावों एवं वादों को लेकर जुबानी जंग होती है.अब कैलाश विजयवर्गीय और दिग्विजय सिंह के स्पष्टीकरण से साफ है कि मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में शिवराज सिंह चौहान और कमलनाथ ही अपनी-अपनी पार्टी को लीड करेंगे.
ये भी पढ़ें
Swami Ramdev News: बाबा रामदेव ने बीजेपी नेता को जिताने की अपील की, मुसलमानों के लिए कही यह बात