CM Mohan Yadav in Indore: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज यानी सोमवार को इंदौर दौरे पर हैं. 25 दिसंबर 2023 को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव स्कीम नं. 136 आईडीए ग्राउंड हैलीपैड पर आ रहे हैं. यहां से वे स्कीम नं. 136 चौराहा, सिक्का स्कूल चौराहा, सांई मंदिर तिराहा, न्यायनगर चौराहा, बापट चौराहा होते हुए मारूती नगर चौराहा, एक्सिस बैंक तिराहा से राइट टर्न लेकर धन्नालाल चौकसे गली लेफ्ट टर्न होते हुए कनकेश्वरी कार्यक्रम स्थल पहुचेंगे. कार्यक्रम खत्म होने के बाद वे सीधे इसी मार्ग से वापस स्कीम नं. 136 आईडीए ग्राउंड हैलीपैड पहुंचेंगे. इस दौरान यातायात व्यवस्था इस तरह रहने वाली है. 


वे रूट जो डायवर्ट रहेंगे  
25 दिसंबर 2023 को सुबह 6:30 बजे से देवास नाका से निरंजनपुर मंडी, स्कीम नंबर 136, बापट चौराहा, चंद्रगुप्त मौर्य चौराहा, लव कुश चौराहा तरफ भारी वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. उज्जैन की ओर से आने वाले भारी वाहन लवकुश चौराहा से चंद्रगुप्त मौर्य चौराहा तरफ पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे. भारी वाहन उज्जैन की ओर से सांवेर होकर क्षिप्रा मांगलिया की तरफ आवगमन कर सकेंगे. सुपर कॉरिडोर की तरफ से लवकुश चौराहा, चंद्रगुप्त मौर्य चौराहा, बापट चौराहा, निरंजनपुर मंडी चौराहा की तरफ भारी वाहन पूर्णत प्रतिबंधित रहेंगे. देवास नाका, निरंजनपुर मंडी खालसा चौक, लवकुश चौराहा और बरौली टोल नाका पर डाइवर्जन पॉइंट लगाए गए हैं. 


कार्यक्रम में आने वालों की बसों का रूट
सांवेर की ओर से आगन्तुको को लेकर आने वाली बसें लवकुश चौराहा होते हुए चंद्रगुप्त मौर्य चौराहा पर आगन्तुको को उतार कर आईएसबीटी पार्किंग में पार्क की जा सकेंगी. देवास क्षिप्रा और मांगलिया की ओर से आगन्तुको को लेकर आने वाली बसें रेडिसन चौराहा, विजयनगर, बापट चौराहा से चंद्रगुप्त मौर्य चौराहा पर आगन्तुको को उतार कर आईएसबीटी पार्किंग में पार्क की जा सकेंगी. देव गुराडिया/ बायपास की ओर से आगन्तुको को लेकर आने वाली बसें पटेल नगर तिराहा से लाभ गंगा, स्टार चौराहा, रेडिसन चौराहा, विजयनगर चौराहा होते हुए चंद्रगुप्त मौर्य चौराहा पर आगन्तुको को उतार कर आईएसबीटी पार्किंग में पार्क की जा सकेंगी.


कार्यक्रम में आने वालों के लिए पार्किंग व्यवस्था
कार्यक्रम में आने वाले चार पहिया/दो पहिया वाहन आईटीआई मैदान में पार्किंग कर सकेंगे. वीआईपी पार्किंग आईटीआई मैदान के पास रहेगी. कार्यक्रम में आने वाली बसों की पार्किंग आईएसबीटी में रहेगी. इमरजेंसी वाहन एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड, पुलिस वाहन पर किसी भी तरह का प्रतिबंध लागू नहीं होगा इनका आवागमन सुगमता से हो सकेगा.


30 साल के इंतजार के बाद हुकुमचंद मिल मजदूरों को मिलेगी राहत, CM पहुंच रहे इंदौर, वर्चुअली जुड़ेंगे प्रधानमंत्री