NARROTAM MISHRA News: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) को झूठ बोलने की मशीन कहकर संबोधित किया था. इसके जवाब में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने करारा हमला करते हुए कमलनाथ को झूठ बोलने की फैक्ट्री बता दिया है.
उल्लेखनीय की पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मंच से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को झूठ बोलने और घोषणाओं की मशीन बता रहे हैं. उन्होंने कई बार इस बात को लेकर भी जोर दिया कि वे घोषणा नहीं करते हैं और झूठ बोलने की मशीन भी नहीं है. दूसरी तरफ इस आरोप के जवाब में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (NARROTAM MISHRA) ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को झूठ बोलने की फैक्ट्री बताया है. उन्होंने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 2018 के विधानसभा चुनाव में 943 घोषणा की थी. इन घोषणाओं में एक भी वादा पूरा नहीं हुआ. कांग्रेस (CONGRESS) के दृष्टि पत्र में कोई भी वादा पूरा नहीं होने के बावजूद और मुख्यमंत्री कमलनाथ एक बार फिर जनता से वादों पर वादा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जनता अब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के वादों पर भरोसा करने वाली नहीं है.
Watch: गुजरात से ओंकारेश्वर दर्शन करने आए श्रद्धालुओं की नर्मदा में पलटी नाव, एक की मौत
'जब भी कमलनाथ को लगा मौका...'
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कई जिलों में गैर राजनीतिक कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ-साथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को भी शामिल होने का मौका मिला. हाल ही में भोपाल में आयोजित जाट महाकुंभ के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ-साथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी जनता को संबोधित किया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीर तेजाजी कल्याण बोर्ड का गठन करने का ऐलान किया. इसके बाद जब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को बोलने का मौका मिला तो उन्होंने कहा कि मैं घोषणाओं की मशीन नहीं हूं. अगले साल पूरा हिसाब दूंगा. इस बयान के बाद बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बयानों के हमले तेज कर दिए हैं.
जिहादियों को बताया कॉकरोच
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने बयान में कहा है कि मध्यप्रदेश में जिहादियों रूपी कॉकरोच को पनपने नहीं दिया जाएगा. इन कॉकरोच के लिए पुलिस पेस्टिसाइड के रूप में उनका ट्रीटमेंट करने को तैयार है. उन्होंने यह भी कहा कि हिब्ज-उत-तहरीर से जुड़ा जो संदिग्ध आतंकी पुलिस के हत्थे चढ़ा है, वह असदुद्दीन ओवैसी के कॉलेज में पढ़ता था. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के सारे कनेक्शन और तार को पुलिस उजागर करने की कोशिश में लगी है.