सरकार के दो साल का कार्यकाल पूरा होने पर कई योजनाओं की घोषणा करेंगे शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी ने की है यह तैयारी
MP News : मध्य प्रदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान के चौथे कार्यकाल के 2 साल पूरे 23 मार्च को पूरे हो रहे हैं.शिवराज सरकार के दो साल पूर्ण होने को प्रदेश में ‘लोक कल्याण दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा.
भोपाल: मध्य प्रदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान के चौथे कार्यकाल के 2 साल पूरे 23 मार्च को पूरे हो रहे हैं.शिवराज सरकार के दो साल पूर्ण होने को प्रदेश में ‘लोक कल्याण दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा.भोपाल के नरेला विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में वो कई योजनाओं का शुभारंभ करेंगे. बिजली बिलों को माफ़ किए जाने की औपचारिक घोषणा भी करेंगे.
शिवराज सरकार की उपलब्धियों को कैसे गिनाएगी बीजेपी
मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार के 2 साल पूरे हो गए हैं.बीजेपी 2 साल की उपलब्धियां गिनाएगी. प्रदेश में 24 मार्च को जिला स्तर पर बीजेपी के नेता सरकार के कामकाज गिनाएंगे.मुख्यमंत्री शिवराज ने प्रवक्ताओं से संवाद किया है.प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा 24 तारीख को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.जिला स्तर पर विधायक और प्रवक्ता भी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
शिवराज सरकार के 2 साल पूरे होने पर बीजेपी कई कार्यक्रमों का आयोजन करेगी.सभी जिलों में ब्लॉक स्तर पर एक सप्ताह तक कार्यक्रम किए जाएंगे.जनता के माध्यम से मुख्यमंत्री को बधाई और शुभकामनाएं दी जाएगी.सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की ब्लॉक और बूथ स्तर पर जोर शोर से ब्रांडिंग की जाएगी.
उत्तराखंड जाएंगे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री
शिवराज सिंह चौहान ने 23 मार्च 2020 को चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.कांग्रेस की कमल नाथ सरकार के गिरने के बाद शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री बने थे.
उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी बुधवार दोपहर ढाई बजे दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.उनके साथ कैबिनेट को भी शपथ दिलाई जाएगी.यह शपथ ग्रहण समारोह देहरादून के परेड ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा. इस समारोह में सीएम शिवराज सिंह चौहान भी हिस्सा लेंगे.