Chief Minister in Sihore: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को सीहोर जिले के नसरुल्लागंज के दौरे पर थे जहाँ 404 करोड़ 26 लाख के विकास कार्यों का भूमि-पूजन, लोकार्पण किया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वहां जनता को संबोधित करते हुए कहा कि विकास का एक नए महायज्ञ फिर प्रारंभ हुआ है अब डेढ़ साल बाद फिर से मुख्यमंत्री बना, बीच में सवा साल का बनवास था. हम सोच रहे थे कि 5 साल का होगा लेकिन पता नहीं आपने ऐसी प्रार्थना करी की सवा साल में मामा लौट आए और लौटाने में महत्वपूर्ण रोल अदा किया है मंत्री तुलसीराम सिलावट, प्रभु राम चौधरी ने, भैया यह तो कांग्रेस में थे ऐसा नहीं है दोनों ही मंत्री थे पहले से लेकिन यह कमलनाथ के पास जाते थे विकास के नाम कुछ नहीं करते थे इसलिए सिंधिया के नेतृत्व में सरकार गिर गई फिर से भाजपा की सरकार आ गई.
15 नवंबर को मनाया जाएगा जनजातीय गौरव दिवस
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि आज क्षेत्र के लिये सीप-अंबर सिंचाईं परियोजना का शिलान्यास किया जा रहा है. परियोजना से क्षेत्र के हर गाँव को पानी मिलेगा. किसानों को पाईप लाईन के माध्यम से पानी पहुँचाया जाएगा. परियोजना से क्षेत्र के जो गाँव छूट गये थे, उन्हें भी अब जोड़ा जा रहा है. प्रदेश में आगामी 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस मनाया जा रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शामिल हो रहे हैं. प्रधानमंत्री श्री मोदी ने अब पूरे देश में इस दिन जनजातीय गौरव दिवस मनाने का निर्णय लिया है. यह मध्यप्रदेश के लिये अत्यंत गौरव का दिन है. मैं आप सभी को विशेष रूप से हमारे जनजातीय भाई-बहनों को इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिये भोपाल आने का निमंत्रण देता हूँ.
प्रदेश की सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रतिबद्ध
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार हर युवा को उसकी दक्षता एवं रूचि अनुसार रोजगार दिलाने के लिये प्रतिबद्ध है. प्रदेश के हर जिले में हर माह रोजगार मेले आयोजित किये जायेंगे, जिनमें रोजगार दिलाया जाएगा. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रत्येक जिले में निरंतर समस्या निवारण शिविर आयोजित कर जनता की एक-एक समस्या का निराकरण किया जाएगा.
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अधिकारी एवं कर्मचारी यह ध्यान से सुन ले कि जो जनता के काम करेगा, वही रहेगा. उसे पुरस्कृत किया जायेगा, लेकिन जो कार्य नहीं करेगा, लापरवाही करेगा अथवा गड़बड़ी करेगा उसे छोड़ा नहीं जायेगा. उन्होंने कहा कि बिना लिये-दिये जनता को समय पर सेवाएँ सुनिश्चित की जायें.
हर वर्ग के कल्याण के लिए चलाई जा रही है योजना
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में हर वर्ग के कल्याण के लिये योजनाएँ चलाई जा रही हैं. सामान्य वर्ग के लिये सामान्य वर्ग कल्याण आयोग बनाया गया है. इसी प्रकार पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अल्पसंख्यक कल्याण आयोग भी कार्य कर रहे हैं. उन्होनें प्रदेश में चल रहे विकास के महायज्ञ में सभी के सहयोग का आव्हान किया.
जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कहा की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में कोविड-19 पर नियंत्रण पाया और मध्यप्रदेश देश एक मॉडल के रूप में उभर कर आया है. सीहोर के साथ ही पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि हर व्यक्ति को निःशुल्क और अच्छा इलाज मिले इसके लिए हम अस्पतालों में सभी व्यवस्थाएँ कर रहे हैं.
इन निर्माण कार्यों का सीएम ने किया भूमि पूजन
मुख्यमंत्री शिवारज सिंह चौहान ने 174.94 करोड़ रुपए की सितंबर सिंचाईं परियोजना, 166 करोड रुपए की लागत से सीहोर-कोसमी-नसरुल्लागंज सड़क , 18.72 करोड रुपए की लागत से नगर परिषद नसरुल्लागंज के कार्य, 16.27 करोड रुपए की लागत से इटारसी से छिपानेर मार्ग तथा 14.65 करोड रुपए की लागत से प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत सड़कों का भूमि पूजन किया गया. इस प्रकार 390.58 करोड रुपए के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया गया.
इन कार्यों का सीएम ने किया लोकार्पण
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 2.21 करोड़ की लागत से गोपालपुर में बने उप तहसील टप्पा कार्यालय का लोकार्पण किया. नसरुल्लागंज नगर परिषद के 3.12 करोड रूपए से अनेक निर्माण विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया. इसके साथ ही 13.65 करोड रुपए की लागत से प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत चार पुलों का लोकार्पण किया गया.