Shiva Mahapuran Katha: पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में VIPs का तांता, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान होंगे शामिल
MP News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को उज्जैन में कपड़ा उद्योग का शुभारंभ करने आ रहे हैं. इस दौरान वो पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में भी शामिल होने वाले हैं.
Pradeep Mishra News: पंडित प्रदीप मिश्रा (Pradeep Mishra ) की शिव महापुराण कथा (Shiva Mahapuran Katha) में वीआईपीज का जमावड़ा लग गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) भी कथा में शामिल होने वाले है. उनके अलावा गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) सहित कई और जनप्रतिनिधि और वीआईपी लगातार कथा में पहुंच रहे हैं.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को उज्जैन (Ujjain) में कपड़ा उद्योग का शुभारंभ करने आ रहे हैं. इस दौरान वो पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में भी शामिल होने वाले हैं. उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने बताया कि 3:30 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उज्जैन पहुंचेंगे. इसके बाद वो मुरलीपुरा इलाके में चल रही पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा में शामिल होंगे.
दिन प्रतिदिन बढ़ रही है श्रद्धालुओं की संख्या
कथा में कुछ देर समय व्यतीत करने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीधे नागझिरी स्थित कपड़ा उद्योग पहुंचेंगे. यहां पर वो यूनिट का शुभारंभ करेंगे. पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव और विधायक पारस जैन सहित कई जनप्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं. पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा में दिन-प्रतिदिन श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. 4 से 10 अप्रैल तक होने वाली इस कथा में देशभर के लाखों श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं. आलम यह है कि उज्जैन आने वाली सारी ट्रेन और बस फुल हैं. पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में उज्जैन संभाग के कई मंत्री और विधायक शामिल हो रहे हैं. इस कथा में सुरक्षा और अन्य दूसरे इंतजामों को लेकर भी बड़ी तैयारियां की गई हैं.
कथा स्थल शिवरात्रि महाकालेश्वर मंदिर और अन्य धार्मिक स्थलों पर 1700 से ज्यादा पुलिसकर्मी और अधिकारी तैनात किए गए हैं. इसके अलावा डिप्टी कलेक्टर रेंक के कई अधिकारियों को अलग-अलग जगह दिन-रात में तैनात किया गया है.