एक्सप्लोरर
Advertisement
Shivraj Singh Chouhan: सीएम शिवराज सिंह चौहान अपने गृह गांव जैत में मनाएंगे गौरव दिवस, जानिए पूरा कार्यक्रम
Shivraj Singh Chouhan: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज अपने गृह गांव जैत पहुंचेंगे और यहां पर गौरव दिवस मनाएंगे. जानिए शिवराज सिंह चौहान के आज क्या-क्या कार्यक्रम हैं.
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) आज अपने गृह गांव जैत पहुंचेंगे और यहां पर गौरव दिवस मनाएंगे. इसके साथ ही मंगलवार को उनके कई कार्यक्रम हैं. जिनमें नर्मदा जयंती से लेकर पौधारोपण जैसे कार्यक्रम तक शामिल हैं. जानिए शिवराज सिंह चौहान के आज क्या-क्या कार्यक्रम हैं.
अपने गांव से करेंगे गौरव दिवस की शुरूआत
सीएम शिवराज सिंह चौहान करीब 12 बजे अपने ग्राम जैत में पहुंचेगे और यहां पर गौरव दिवस मनाएंगे. दरअसल इसके तहत किसी नगर या ग्राम का जन्म दिवस मनाया जाएगा जो गांव के लोगों के लिए गौरव दिवस की तरह होगा. मुख्यमंत्री प्रदेश में इसकी शुरुआत खुद अपने गांव से करेंगे, जिसके साथ ही गांव दिवस की शुरुआत की जाएगी. सीएम खुद इसमें ग्राम सभा के सदस्य के रूप में शामिल होंगे. इसके साथ ही ग्राम के विकास के बारे में भी चर्चा की जाएगी. इस दौरान वो अपने गांव में पौधारोपण भी करेंगे. पिछले एक साल से शिवराज सिंह रोजाना एक पौधा लगा रहे हैं. उन्होंने इसकी शुरुआत अमरकंटक से की थी.
शिवराज सिंह चौहान के पूरे दिन का कार्यक्रम
इसके अलावा सीएम शिवराज आज नर्मदा जयंती पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी शामिल होंगे और नर्मदा घाट पर पूजा-अर्चना करेंगे. उनके कार्यक्रम के मुताबिक वो आज सुबह 11.55 बजे भोपाल से प्रस्थान कर दोपहर 12.20 बजे बुधनी तहसील के जैत गांव में पहुंचेंगे. यहां वे स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे. शाम 5.15 बजे यहां से निकलने के बाद करीब 5.30 बजे होशंगाबाद पहुँचेंगे. होशंगाबाद में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे, जिसके बाद शाम 07.30 होशंगाबाद से प्रस्थान कर शाम 07.45 बजे बुधनी पहुंचेंगे और रात 9 बजे बुधनी से भोपाल के वापस आ जाएंगे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
साउथ सिनेमा
क्रिकेट
Advertisement