Bhopal News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan)  बुधवार को रीवा एयरपोर्ट (Rewa Airport) का शिलान्यास करेंगे. वो 17 फरवरी को ग्वालियर में भूमि-पूजन,लोकार्पण और हितग्राहियों से संवाद में शामिल होंगे. इसी दिन मुख्यमंत्री सीधी जिले के चुरहट की विकास यात्रा में शामिल होंगे और हितग्राहियों से संवाद करेंगे.उन्होंने इन दोनों कार्यक्रमों की तैयारियों की वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वर्चुअली समीक्षा की. बैठक में रीवा, सीधी तथा ग्वालियर के अधिकारी वर्चुअली सम्मिलित हुए.


CM शिवराज ने अधिकारियों को क्या निर्देश दिए


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को निवास कार्यालय समत्व भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि शासकीय योजनाओं के हितग्राही अपना अनुभव जनता से साझा करें. जिला स्तर पर हो रहे कार्यक्रमों में संवाद के लिए इसके लिए विशेष सत्र रखा जाए.उन्होंने कहा है कि हितग्राहियों के अनुभव साझा करने से लोग स्वयं भी योजनाओं से जुड़ने के लिए प्रेरित होंगे और लाभ उठाएंगे. 


मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि 15 फरवरी को रीवा में महिला सम्मेलन भी होगा.इसमें लाड़ली लक्ष्मी,महिला खेल प्रतिभाओं और उद्यमी महिलाओं का सम्मान किया जाएगा. रीवा के विकास में उल्लेखनीय योगदान देने वाले वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया जाएगा. मुख्यमंत्री पांच सीएम राइज स्कूल सहित 800 करोड़ रुपये से अधिक लागत के कार्यों के भूमि-पूजन करेंगे.


ग्वालियर में सीएम शिवराज का कार्यक्रम


ग्वालियर में तिघरा स्थित पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में 17 फरवरी को दोपहर एक बजे से कार्यक्रम होगा. मुख्यमंत्री चौहान साडा क्षेत्र के विकास कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण करेंगे. योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ वितरण किया जाएगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय किसान कल्याण और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया करेंगे. विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं के हितग्राहियों से संवाद भी होगा.


ये भी पढ़ें


Indore Crime News: अक्षय बन एलेक्जेंडर ने शादी का झांसा दे किया रेप, पीड़िता ने धर्म परिवर्तन का भी लगाया आरोप