MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) का आज काफी व्यस्त कार्यक्रम है. शनिवार को वो तीन बड़े कार्यक्रमों में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री आज सुबह बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) जाएंगे और शाम को उज्जैन में मनाई जाने वाली शिव दिवाली (Shiv Diwali 2023) में भी शामिल होंगे. वो आज ही दक्षिण अफ्रीका से आ रहे चीतों को कुनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में उनके बाड़े में छोड़ेंगे. 


बागेश्वर धाम में गरीब कन्याओं की शादी


चर्चित कथा वाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बागेश्वर धाम में आज सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया है. इसमें  121 निर्धन कन्याओं की शादी कराई जाएगी.इस समारोह में मध्य प्रदेश प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे.मुख्यमंत्री  दोपहर 1:15 बजे श्योपुर के कूनो से हेलीकॉप्टर से ग्राम गढ़ा बागेश्वर धाम पहुंचेगे. वो वहां करीब दो बजे तक रहेंगे.


छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम में होने वाली 121 गरीब कन्याओं की शादी की व्यापक तैयारियां की गई हैं. बागेश्वर धाम में पिछले चार साल से गरीब और असहाय कन्याओं का विवाह कराया जाता है. बागेश्वर धाम में विश्वकल्याण और हिंदू राष्ट्र की मनोकामना के लिए नव कुंडिया अन्नपूर्णा महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है.इसमें अब तक बीजेपी और कांग्रेस के कई दिग्गज नेता शामिल हो चुके हैं. प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ 13 फरवरी को बागेश्वर धाम पहुंचे थे. 


कुनो नेशनल पार्क में अफ्रीकी चीतों की आगवानी 
बागेश्वर धाम जाने से पहले शिवराज सिंह चौहान दक्षिण अफ्रीका से लाए जा रहे चीतों की आगवानी करेंगे और उन्हें उनके बाड़े में छोड़ेंगे.दक्षिण अफ्रीका से 12 चीते भारतीय वायु सेना के विशेष विमान से लाए जा रहे हैं.इनमें सात नर और पांच मादा चीते शामिल हैं.ये चीते शनिवार सुबह 10 बजे के करीब ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे.वहां से उन्हें वायु सेना के हेलीकॉप्टर से कूनो नेशनल पार्क में बने हैलीपेडों पर उतारा जाएगा.केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन चीतों को बाड़े में छोड़ेंगे. 


शनिवार को महाशिवरात्री का पर्व मनाया जा रहा है. इस अवसर पर मध्य प्रदेश सरकार ने अयोध्या में दिवाली पर होने वाले दीपोत्सव की तरह महाकाल के शहर उज्जैन में एक भव्य आयोजन किया है.कालों के काल भगवान महाकाल के दरबार में शिव नवरात्रि का समापन महाशिवरात्रि पर्व पर होता है.इस बार महाशिवरात्रि  को विशेष बनाने के लिए शिव दीपावली मनाई जा रही है. इसमें 21 लाख दिए जलाए जाएंगे.इस कार्यक्रम में मु्ख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे.


ये भी पढ़ें


Maha Shivaratri 2023: महाशिवरात्रि के दिन महाकालेश्वर मंदिर जाने का है प्लान, जरूर पढ़ें ये गाइडलाइन