Madhya Pradesh By-Election Results: मध्य प्रदेश में लोकसभा की एक और विधानसभा की तीन सीटों पर 30 अक्टूबर को हुए उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती आज कड़ी सुरक्षा के बीच जारी है. वहीं रूझानों को देखते हुए बीजेपी सरकार काफी खुश नजर आ रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि वे नतीजों को देखकर काफी संतुष्ट हैं.


बता दें कि खंडवा लोकसभा सीट और विधानसभा की तीन सीटों - अलीराजपुर जिले की जोबट (एसटी), सतना जिले की रैगांव (एससी) और निवाड़ी जिले की पृथ्वीपुर सीटों पर 30 अक्टूबर को मतदान हुआ था.


परिणाम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह बेहद खुश


शिवराज सिंह ने कहा अभी आ रहे परिणाम बीजेपी के लिए सुखद, संतोषजनक और उत्साहवर्धक हैं. हम चार में से तीन सीटों पर जीत रहे हैं. जोबट कांग्रेस से छीन गया हैं वहीं खंडवा में बहुत आगे हैं. पृथ्वीपुर तकरीबन जीत रहे हैं और रेगव के नतीजों पर नजर रख रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की आदिवासियों तक पहुंच और मोदी जी की लोकप्रियता से ये परिणाम संभव हुए हैं.


राज्य सरकार की योजनाओं को आदिवासी जनता स्वीकार रही है
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा की मैं बहुत खुश हूं. मन में संतोष भी है की मेरी सरकार की योजनाओं को आदिवासी जनता के बीच स्वीकार्यता मिल रही है. जोबत की जीत हमारे लिए काफी मायने रखती है. वहीं रेगाओ में गैप बड़ा नहीं है हम वहां भी जीत सकते हैं. मोदी सरकार की लोकप्रियता का ये नतीजा है साथ ही बीजेपी की राज्य सरकार के कामकाज को जनता सराहा रही है.


ये भी पढ़ें


Madhya Pradesh By-Election Results Live Updates: मध्य प्रदेश उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी, जानें कौन आगे और कौन पीछे?


सीहोर: अबतक 1 लाख 47 हजार लोगों ने नहीं ली वैक्सीन की दूसरी डोज, स्वास्थ्य विभाग अब लेगा बच्चों की मदद