Fire In Hospital: भोपाल के कमला नेहरू पैडियाट्रिक ICU में लगी आग से चार बच्चों की मौत, परिजनों ने कहा- नहीं थे आग बुझाने के इंतजाम
Fire At Kamla Nehru Hospital: भोपाल के कमला नेहरू अस्पताल के चिल्ड्रेन वार्ड में आग लग गई है. फायर बिग्रेड मौके पर पहुंच गई है और बचाव कार्य जारी है.
Bhopal News: भोपाल के कमला नेहरू अस्पताल के चिल्ड्रेन वार्ड में आग लग गई है. फायर बिग्रेड मौके पर पहुंच गई है और बचाव कार्य जारी है. मौके पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग मौजूद हैं. इस घटना में तीन बच्चों की मौत हो गई है जबकि कई बच्चे घायल हो गए हैं.इस बीच कमला नेहरू अस्पताल के बाहर इंतजार कर रहे माता-पिता ने कहा कि उन्हें अपने बच्चों की कोई जानकारी नहीं है, 3-4 घंटे हो गए हैं. घटना को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया है. फतेहगढ़ दमकल केंद्र के प्रभारी जुबेर खान ने बताया कि सोमवार रात करीब नौ बजे अस्पताल की इमारत की तीसरी मंजिल पर आग लग गई. मौके पर दमकल की करीब 8-10 गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया गया.
राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहन ने इस घटना पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा- दुखद सूचना प्राप्त हुई है कि एक और बच्चे को नहीं बचाया जा सका. यह हृदय विदारक है, मन दुखी है. पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. दुःख की इस घड़ी में पूरा प्रदेश उनके साथ है. उन्होंने आगे कहा कि अस्पताल के चाइल्ड वार्ड में आग की घटना बेहद दुखद है. बचाव कार्य तेजी से हुआ, आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन दुर्भाग्यवश पहले से गंभीर रूप से बीमार होने पर भर्ती तीन बच्चों को नहीं बचाया जा सका.
दुखद सूचना प्राप्त हुई है कि एक और बच्चे को नहीं बचाया जा सका। यह हृदय विदारक है, मन दुखी है। पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। दुःख की इस घड़ी में पूरा प्रदेश उनके साथ है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 8, 2021
उन्होंने कहा कि भोपाल के कमला नेहरु अस्पताल के बाल वार्ड में आग की घटना दुखद है. घटना की उच्च स्तरीय जांच के निर्देश दिए गए हैं. जांच अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मोहम्मद सुलेमान द्वारा की जाएगी. घटना के बाद परिवार के लोग अपने बच्चों की तलाश में अस्पताल के बाहर नजर आए.
Indore News: लड़की चुरा रही थी एक्टिवा लेकिन उसे नहीं पता था कि ये सब...