MP News: मध्य प्रदेश में बढ़ेगी अभी ठंड की ठिठुरन, कई इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना
मध्य प्रदेश में लोगों को फिलहाल ठंड से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घंटे में प्रदेश के कई स्थानों में बारिश हो सकती है.
![MP News: मध्य प्रदेश में बढ़ेगी अभी ठंड की ठिठुरन, कई इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना Chills of cold will increase in Madhya Pradesh, chances of rain and hailstorm in many areas ann MP News: मध्य प्रदेश में बढ़ेगी अभी ठंड की ठिठुरन, कई इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/07/32656fee1be98aa43bed3c3740c67063_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में अगले चौबीस घंटों में मिश्रित मौसम रहने का अनुमान है. ग्वालियर -चंबल अंचल में हल्की बारिश और कोहरा छाया है.ग्वालियर में दिन का तापमान गिरने से ठिठुरन बढ़ गई है. मध्य भारत मे कहीं कहीं ओलावृष्टि भी दर्ज की गई.राज्य का अधिकांश हिस्सों में तापमान बढ़ा हुआ है.महाकोशल इलाके में भी बादलों के कारण मौसम मॉडरेट बना हुआ है.
ओलावृष्टि की संभावना
गरज चमक के साथ बिजली चमकने / गिरने के साथ साथ ही अल्पकालिक वर्षा के आसार सागर एवं इदौर संभागों के जिलों में तथा भोपाल, रायसेन, सीहोर, रीवा एवं सतना जिलों में बनें हुए हैं. कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की संभावना भी है.इसके साथ ही गरज चंमक के साथ बिजली चमकने / गिरने की संभावना कही कही-उज्जैन, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में तथा राजगढ एवं विदिशा जिलों में बनी हुई है. वहीं ग्वालियर-चंबल अंचल में कुछ स्थानों पर आसमान में छाये घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी 10 मीटर के आसपास है. वर्षा बंद होने से दोपहर तक कोहरा बना रहने की संभावना. विगत दिवस दिन और रात के तापमान का अन्तर काफी कम था. आंचलिक कृषि अनुसंधान केन्द्र मुरैना के मौसम विभाग अनुसार दो दिन तक यही स्थिति बने रहने की संभावना.यहां हाइवे पर आवागमन धीमा हो गया है तथा जनजीवन पर कोहरे से गहरा असर पड़ा है.
24 घंटे में कई स्थानों पर हुई वर्षा
पिछले 24 घन्टों के दौरान मध्यप्रदेश के ग्वालियर एवं चंबल सम्भागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, सागर एवं उज्जैन सम्भागों के जिलों में कुछ स्थानों पर, रीवा एवं भोपाल सम्भागों के जिलों में कही कही वर्षा दर्ज की गई. प्रदेश के शेष संभागों के जिलों का मौसम शुष्क रहा.खजुराहों, उज्जैन एवं ग्वालियर में हल्का कोहरा भी छाया रहा. न्यूनतम तापमान रीवा, शहडोल, सागर, होशंगाबाद एवं भोपाल संभागों के जिलों में काफी बढे तथा शेष संभागो के जिलों में विशेष परिवर्तन नही हुआ.भोपाल संभाग के जिलों में सामान्य से विशेष रूप से अधिक, जबलपुर संभाग के जिलों में सामान्य से अधिक तथा शेष संभागो के जिलों में सामान्य से काफी अधिक रहा. प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 10°C रीवा एवं शाजापुर में दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)