Rain in Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश में अगले कुछ दिनों में फिर बारिश और ओलावृष्टि के आसार बन रहे हैं. तीव्र पश्चिमी विक्षोभ के कारण 6 जनवरी की रात से मौसम में परिवर्तन की संभावना व्यक्त की गई है, जो 10 जनवरी तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में असर डालेगा. इसके प्रभाव में मध्यप्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश हो सकती है. इसी के चलते ठंड का असर भी थोड़ा कम हो रहा है.
बारिश और ओलावृष्टि की है संभावना
राज्य के भोपाल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ निचले और मध्य क्षोभमंडल स्तरों में एक ट्रफ के रूप में बना हुआ है, जिसकी धुरी समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर है और लगभग 30° N अक्षांश के उत्तर में 50° E देशांतर के साथ है. इसके प्रभाव में 05 जनवरी 2022 को पश्चिम राजस्थान और आसपास के इलाकों में एक प्रेरित चक्रवातीय परिसंचरण बनने की बहुत संभावना है. एक तीव्र पश्चिमी विक्षोभ के 6 जनवरी, 2022 की रात से उत्तर पश्चिमी भारत को प्रभावित करने की बहुत संभावना है. इसके प्रभाव में, 07 जनवरी, 2022 को दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और आसपास के इलाकों में एक प्रेरित चक्रवातीय परिसंचरण बनने की संभावना है.
इन स्थानों परहो सकती बारिश
5 जनवरी को राज्य के नीमच, मंदसौर, आगर, राजगढ़, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, गुना, शिवपुरी जिले में वर्षा और वज्रपात की संभावना है. इसी तरह 6 और 7 जनवरी को उज्जैन, आगर, शाजापुर, देवास, राजगढ़, सीहोर, भोपाल, विदिशा, रायसेन, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर कलां, दतिया, सागर, निवारी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना में कहीं-कहीं झोंकेदार हवाओं के साथ ओलावृष्टि, वर्षा और वज्रपात हो सकता है. इसी दरमयान भिंड, मुरैना, ग्वालियर, नीमच, मंदसौर, इंदौर, धार, रतलाम, झाबुआ,अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, होशंगाबाद, बैतूल, रीवा, सतना, दमोह, छिंदवाड़ा, नरसिंगपुर, जबलपुर और कटनी जिले में वर्षा तथा वज्रपात की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है. 8 जनवरी को खंडवा, खरगोन, धार, इंदौर, देवास, आगर, शाजापुर और ग्वालियर, चंबल, सागर, भोपाल, होशंगाबाद, जबलपुर, रीवा और शहडोल संभाग में वर्षा और वज्रपात के आसार है. 9 और 10 जनवरी को बैतूल, निवारी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, दमोह और जबलपुर और शहडोल संभाग के जिले रीवा में वर्षा और वज्रपात हो सकता है.
मध्य प्रदेश में इन जगहों पर दर्ज किए गए सबसे कम न्यूनतम तापमान
छतरपुर (नौगांव) - 4.0 डिग्री सेल्सियस
भिण्ड (गोहद) - 4.8 डिग्री सेल्सियस
शहडोल (कल्याणपुर) - 5.1 डिग्री सेल्सियस
अशोकनगर (आंवरी) - 5.2 डिग्री सेल्सियस
ग्वालियर (सिटी) - 5.6 डिग्री सेल्सियस
विदिशा (कुरवाई) - 5.9 डिग्री सेल्सियस
पचमढ़ी - 7.0 डिग्री सेल्सियस
जबलपुर (सिटी) - 8.6 डिग्री सेल्सियस
भोपाल (बैरागढ़) - 9.9 डिग्री सेल्सियस
उज्जैन (सिटी) - 12.5 डिग्री सेल्सियस
इंदौर (एयरपोर्ट) - 13.2 डिग्री सेल्सियस
यह भी पढ़ें:
Sehore News: तीसरी लहर और ओमिक्रोन के खतरे से निपटने को तैयार है सीहोर, यहां जानें स्वास्थ्य विभाग के इंतजाम