MP Weather Update: मध्यप्रदेश के सभी जिलों में अगले चौबीस घंटों में मौसम शुष्क रहेगा. शीत लहर और कोहरा का असर बना रहेगा. उत्तर भारत की बर्फीली हवाओं के कारण मालवा और मध्य भारत मे शीत लहर का प्रकोप ज्यादा रहेगा. प्रदेश में सबसे कम तापमान छतरपुर जिले के नौगांव में 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.


आगामी 24 घण्टों का मौसम पूर्वानुमान
प्रदेश के धार, रतलाम एवं सागर जिलों में कही-कही शीतलहर चलने की संभावना है. कही-कही तीव्र शीतल दिन रहने की संभावना सिवनी, बैतूल, इंदौर, धार, खण्डवा, खरगौन, शाजापुर, रतलाम, उज्जैन, दतिया, गुना एवं श्योपुरकलॉ जिलों में बनी हुई है. ग्वालियर एवं चंबल संभागों के सभी जिलों के साथ शाजापुर, उज्जैन, रतलाम, नीमच, मंदसौर, बालाघाट, टीकमगढ़, छतरपुर एवं सागर जिले में मध्यम से घना कोहरा होने की संभावना व्यक्त की गई है.


कई भागों में हुई हल्की वर्षा
पिछले 24 घंटो के दौरान प्रदेश के शहडोल एवं जबलपुर सम्भागों के जिलों में कही-कही हल्की वर्षा दर्ज की गई.प्रदेश के शेष संभागों के जिलों का मौसम शीत लहर के साथ शुष्क बना रहा.उज्जैन, चम्बल, सागर एवं ग्वालियर संभागों में हल्के से घना कोहरा रहा. धार, रतलाम एवं सागर में शीतलहर का ज्यादा प्रभाव रहा.सिवनी, बैतूल, खण्डवा, खरगौन एवं उज्जैन में तीव्र शीतल दिन तथा दमोह, खण्डवा, खरगौन, दतिया, रतलाम एवं शाजापुर मे शीतल दिन रहा. न्यूनतम तापमान उज्जैन संभाग के जिलों में काफी बढ़ा रहा.रीवा, शहडोल एवं सागर संभागों के जिलों में काफी कम रहा. शेष संभागो के जिलों विशेष परिवर्तन नही हुआ. शहडोल संभाग के जिलों में सामान्य से काफी अधिक, इंदौर संभाग के जिलों में सामान्य से काफी कम, भोपाल एवं उज्जैन संभागों के जिलों में सामान्य से कम तथा शेष संभाग के जिलों में सामान्य रहा.प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 5°C नौगॉव में दर्ज किया गया.


चार प्रमुख नगरों में न्यूनतम तापमान
जबलपुर-10.5 डिग्री सेल्सियस
इंदौर-7.4 डिग्री सेल्सियस
भोपाल-7.7 डिग्री सेल्सियस
ग्वालियर-6.1 डिग्री सेल्सियस


यह भी पढ़ें:


Omicron Cases In India: ओमिक्रोन के मामले में महाराष्ट्र, राजस्थान और दिल्ली अव्वल, 50 फीसदी केस इन्हीं राज्यों से


MP News: पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर बरसे सीएम शिवराज, बोले- यह कांग्रेस की खूनी साज़िश