MP: चित्रकूट में बनेगा ‘रामायण एक्सपीरियंस पार्क’, लगेगी भगवान राम की 151 फीट ऊंची मूर्ती
MP News: मध्य प्रदेश सरकार ने चित्रकूट को एक विश्व स्तरीय धार्मिक और पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की योजना बनाई है. इसके लिए 750 करोड़ रुपये का डीपीआर तैयार किया गया है.
MP Latest News: मध्य प्रदेश सरकार ने चित्रकूट को विश्वस्तरीय धार्मिक और पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की रूपरेखा तैयार कर ली है. इसके लिए 750 करोड़ रुपये का डीपीआर तैयार किया गया है. विकास कार्यों के साथ ‘रामायण एक्सपीरियंस पार्क’ तैयार होगा, जिसमें श्रीराम की 151 फीट की प्रतिमा स्थापित आकर्षण और आस्था का केंद्र होगी. रामायण एक्सपीरियंस पार्क 80 एकड़ में बनाया जाएगा. रामायण काल से जुड़े स्थानों और आधुनिक परिवहन सेवाएं विकसित करने 750 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
रामायण एक्सपीरियंस पार्क भव्य बनाने को लेकर तैयारियां की जा रही है. राजोला गांव में 80 एकड़ में रामायण एक्सपीरियंस पार्क तैयार होगा. इस पर 100 करोड़ रुपये खर्च होंगे. भगवान राम की 151 फीट ऊंची मूर्ति बनेगी. साथ में माता सीता और लक्ष्मण की विशाल मूर्तियां भी होंगी.
आधुनिक तरीके से दिखाए जाएंगे रामायण के प्रसंग
रामायण पार्क में थ्रीडी और फाइवडी एनिमेशन के साथ लाइट एंड साउंड शो होगा. इन शो माध्यम से रामायण की प्रमुख घटनाओं को जीवंत किया जाएगा. बालकांड, श्री राम विवाह, सीता हरण, रावण-जटायु युद्ध, लंका दहन और राम-रावण युद्ध जैसे प्रसंगों को आधुनिक तकनीक से प्रदर्शित किया जाएगा.
हर्बल गार्डन, गोशाला और ध्यान केंद्र भी किए जाएंगे तैयार
इसके साथ ही आध्यात्मिक लाइब्रेरी, हर्बल गार्डन, गोशाला और ध्यान केंद्र भी तैयार किया जाएगा. मंदाकिनी नदी पर हैंगिंग ब्रिज के साथ रामायण काल के प्रमुख स्थलों की प्रतिकृतियां भी स्थापित होंगी. हनुमान धारा में 3750 वर्ग मीटर क्षेत्र में 24 करोड़ से मल्टी फैसिलिटी सेंटर बनेगा.
साधु-संतों के लिए बनेंगे आधुनिक कॉटेज
तपोभूमि में संतों के लिए अध्यात्म-ध्यान केंद्र भी अलग से तैयार किया जाएगा, जिसमें एक हजार साधु संतों के ठहरने की व्यवस्था होगी. सुविधायुक्त आधुनिक कॉटेज और सांस्कृतिक केंद्र भी तैयार किए जाएंगे. आध्यात्मिक लाइब्रेरी, हर्बल गार्डन व गोशाला भी होगी.
ये भी पढ़ें: MP: सीधी में टिकट देने के बहाने BJP नेता ने किया महिला से रेप, बनाया अश्लील वीडियो