Watch: महाकाल मंदिर में रील बनाने से रोका तो लड़कियों ने सुरक्षाकर्मियों से की मारपीट, देखें वीडियो
Ujjain News: मध्य प्रदेश के महाकाल मंदिर में मोबाइल के इस्तेमाल पर रोक है. इसके बावजूद कुछ लड़कियां रील बनाने पहुंच गईं. सुरक्षाकर्मियों द्वारा रोके जाने के बाद भी वे नहीं मान रही थीं.
![Watch: महाकाल मंदिर में रील बनाने से रोका तो लड़कियों ने सुरक्षाकर्मियों से की मारपीट, देखें वीडियो Clash between reel makers and security personnel at mahakal mandir Ujjain MP Watch video ann Watch: महाकाल मंदिर में रील बनाने से रोका तो लड़कियों ने सुरक्षाकर्मियों से की मारपीट, देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/07/53bd7c770b4429cacafe42b3070568af1712478566355490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mahakal Mandir: प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर (Mahakal Mandir) में प्रतिबंध के बावजूद चार लड़कियां रील (Reel) बना रही थीं, जिन्हें सुरक्षाकर्मियों ने रोकने की कोशिश की. इस दौरान लड़कियों ने तीन महिला सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट की. इस मामले में महाकालेश्वर मंदिर समिति की शिकायत पर महाकाल थाना पुलिस ने लड़कियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
महाकाल थाना प्रभारी अजय वर्मा ने बताया कि महाकालेश्वर मंदिर में वीडियोग्राफी और रील बनाने को लेकर प्रतिबंध है. मंदिर में मोबाइल पर भी जिला प्रशासन ने प्रतिबंध लगा रखा है. हालांकि कुछ लोग छुपा कर मोबाइल ले जाते हैं. महाकालेश्वर मंदिर परिसर में नागदा की रहने वाली पालक और परी नामक दो लड़कियां अपने दो अन्य महिला मित्रों के साथ रील बना रहीं थी. इस दौरान वहां पर क्रिस्टल एजेंसी की महिला कर्मचारी शिवानी और संगीता पहुंच गई. दोनों ने लड़कियों को रील बनाने से रोका.
वीडियो में कैद हुई मारपीट
सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि महाकालेश्वर मंदिर में नियम अनुसार मोबाइल पर भी प्रतिबंध लगा है. इसी बात को लेकर उनकी बहस हो गई. यह बहस इतनी अधिक बढ़ गई कि लड़कियों ने तीन सुरक्षाकर्मियों की पिटाई कर दी, जिसके बाद पूरा मामला महाकाल थाने पहुंच गया. पुलिस ने मारपीट की धाराओं में अपराध दर्ज कर लिया है. इस पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. महाकालेश्वर मंदिर परिसर में कई कैमरे लगे हुए हैं. इन कैमरों के जरिए भी क्राउड मैनेजमेंट किया जाता है.
महाकाल मंदिर में रील बनाने से रोकने पर लड़कियों ने महिला सुरक्षाकर्मियों को पीटा @ABPNews @abplive pic.twitter.com/lur9c1xu3Z
— vikram Singh jat (@vikramsinghjat7) April 7, 2024
महाकालेश्वर मंदिर परिसर में मोबाइल पर प्रतिबंध
उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में मोबाइल पर प्रतिबंध है. यहां पर महाकालेश्वर मंदिर समिति ने मोबाइल लाकर भी लगा रखे हैं. हालांकि भीड़ अधिक बढ़ जाने के दौरान मोबाइल की चेकिंग करना बेहद मुश्किल हो जाता है. इसी के चलते नियम का सख्ती से पालन नहीं हो पा रहा है. मंदिर समिति द्वारा लगातार मॉनीटरिंग भी की जा रही है. महाकाल मंदिर परिसर मोबाइल के उपयोग को लेकर भी दिशा निर्देश लिखे गए हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)