Singrauli News: सरपंच के विजय जुलूस में चले लाठी-डंडे, 18 लोग घायल, तीन की हालत गंभीर
MP News: चुरहट एसडीओपी विवेक द्विवेदी ने बताया कि सीता सिंह पति रण बहादुर कि इस चुनाव में जीत हुई थी.इस पर विजय जुलूस यात्रा के दौरान दो गुटों में पथराव और मारपीट हुई. इसमें 18 लोग घायल हुए हैं.
MP Crime News: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में रामपुर नैकिन क्षेत्र में सरपंच के चुनाव के बाद दो पक्षों में विवाद हो गया. इसमें जमकर रॉड-डंडे और लात-घूंसे चले. घटना में करीब 18 लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरिया ले जाया गया.वहां से कुछ गंभीर घायलों को इलाज के लिए जिला के जिला अस्पताल रेफर किया गया है.वहां उनका इलाज जारी है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, यह पूरा मामला सीधी जिले की रामपुर नैकिन जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत बोकरो में सरपंच का चुनाव बीते 13 जून को समाप्त हो गया था. इसका परिणाम शनिवार (17 जून) को निकला. इसमें सीता सिंह को विजेता घोषित किया गया. वहीं, चुनाव जीतने के बाद विजय जुलूस पूरे गांव में निकाला गया.इस पर पूरे गांव में जुलूस तो निकाल लिया गया, पर जब वह पूर्व सरपंच बाबूलाल यादव के घर के पास पहुंचा तो करीब 100 की संख्या में हथियारबंद लोगों ने जुलूस पर लाठी, डंडे, पत्थर और टांगी से हमला कर दिया. इस हमले में 18 लोग घायल हो गए. वहीं कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं.
मध्यप्रदेश के सीधी जिले में सरपंच चुनाव की जीत की खुशी में निकले जुलूस में चले लाठी-डंडे, 18 लोग घायल @ABPNews @abplive @CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/VICVxtbkVB
— DEVENDRA PANDEY (@Devendra_ABP) June 17, 2023
जानकारी के अनुसार. सरपंच सुषमा सिंह की कुछ महीने पहले मौत हो गई थी. इसके बाद सरपंच का पद रिक्त हो गया था. वहां 13 जून को पंचों के द्वारा मतदान किया गया. इसका परिणाम 17 जून को आया, इसके बाद यह घटना हुई.
क्या कहना है प्रशासन का
इस मामले में चुरहट एसडीओपी विवेक द्विवेदी ने बताया कि सीता सिंह पति रण बहादुर कि इस चुनाव में जीत हुई थी.इस पर विजय जुलूस यात्रा के दौरान दो गुटों में पथराव और मारपीट हुई. इसमें 18 लोग घायल हुए हैं. इनमें से 3 की हालत गंभीर है. उन्हें जिला अस्पताल सीधी के लिए रेफर कर दिया गया है.वहीं, 15 लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिमरिया में भर्ती करा दिया गया है. वहां उनका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ा
MP Election 2023: विधायकी का टिकट मांग रहे नेताओं के अरमानों पर फिरा पानी? कमलनाथ ने कही ये बड़ी बात