(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP News: पापा शराब पीना छोड़ देना और मेरे बक्से में रखे पैसे आप ले लेना, यह लिखकर बच्चे ने लगाई फांसी, शिक्षक पर है यह आरोप
Sidhi News: करने वाले छात्र के पिता ने आरोप लगाया कि मेरे बेटे के साथी ने बताया कि स्कूल के टीचर ने मारपीट की व गंदी गंदी गालियां दी है. इससे मेरा बेटा परेशान था. उसने दो जनवरी को फांसी लगा ली.
सीधी: मध्य प्रदेश के सीधी जिले के ग्राम पडखुरी के रहने वाले आल्हा प्रजापति के बेटे अमित प्रजापति उम्र 14 ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. अमित नवोदय विद्यालय चुरहट में जोकि कक्षा आठ में पढ़ता था.उसने अपने घर पर तीन जनवरी को फांसी लगा ली.वह एक सुसाइड नोट छोड़कर गया है. इसमें उसने अपने स्कूल के टीचर पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.
आत्महत्या करने वाले बच्चे के पिता ने क्या बताया
आल्हा प्रजापति ने बताया कि मेरे बेटे के साथी ने बताया की स्कूल के टीचर ने मारपीट की व गंदी गंदी गालियां दी है. इससे मेरा बेटा परेशान था. इसी परेशानी में उसने दो जनवरी को फांसी लगा ली. उन्होंने बताया कि उनके बेटे ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा है.उन्होंने बताया कि सुसाइड नोट में उनके बेटे ने आरोप लगाया है कि अजीत पांडे नाम एक शिक्षक ने उसे गाली दी है. उसने अपने शिक्षक पर सभी बच्चों के सामने जलील करने और गंदी-गंदी गालियां देने का आरोप लगाया है. इससे वह काफी परेशान था. उसने तीन जनवरी को अपने घर ग्राम पड़खुरी 588 में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
एमपी के सीधी जिले में आठवीं कक्षा का छात्र शिक्षक की प्रताड़ना से तंग आकर की खुदकुशी, सुसाइड नोट लिखकर फांसी लगाकर की खुदकुशी @abplive @CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/JBKtIQXH9V
— DEVENDRA PANDEY (@Devendra_ABP) January 3, 2023
शिक्षक ने दी यह सफाई
वहीं जब इस पूरे मामले में आरोपी शिक्षक अजीत पांडे से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बच्चा बीते 19 दिसंबर को चोरी के आरोप में पकड़ा गया था. कुछ बच्चों ने उस पर चोरी का आरोप भी लगाया था.इसकी जानकारी हमने उनके पेरेंट्स को दी थी. उन्होंने कहा कि बच्चे को समझा-बुझाकर 20 दिसंबर को घर भेज दिया गया था. लेकिन अब वह बच्चा किस वजह से आत्महत्या किया है यह पता नहीं चल पाया है.
वहीं इस पूरे मामले को लेकर थाना प्रभारी रामपुर नैकिन सुधांशु तिवारी ने बताया कि बच्चे कि लाश तीन जनवरी को उसके घर में लटकती हुई मिली थी.शव के साथ एक सुसाइड नोट भी मिला है. उन्होंने कहा कि पुलिस सुसाइड नोट की जांच कर रही है. जांच में जो भी सामने आएंगा उस पर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें