Jabalpur School Timing Change: भीषण गर्मी को देखते हुए जबलपुर में स्कूलों का समय बदले जाने की हिदायत आई है. डीएम सौरभ कुमार सुमन की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक क्लास 7 बजे सुबह से लगेगी. दोपहर 12.30 बजे के बाद स्कूलों में पढ़ाई नहीं होगी. डीएम का आदेश निजी और सरकारी स्कूलों सभी पर लागू होगा. बता दें कि मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है. चिलचिलाती धूप की वजह से लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. जबलपुर में मंगलवार (18 अप्रैल ) को अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
जबलपुर में बदला स्कूलों का समय
सोमवार को भी तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया था. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक लोगों को उमस भरी गर्मी और सताएगी. दिन के तापमान में और बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. तेज धूप और गर्मी के कारण आम जन जीवन पर असर पड़ा है. दोपहर 12:30 बजे के बाद स्कूल में पढ़ाई होने से छात्र-छात्राओं की सेहत पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है. इसलिए जबलपुर जिले के सभी स्कूलों में पढ़ाई का समय सुबह 7 बजे से 12:30 बजे के बीच रखा गया है.
भीषण गर्मी में बच्चों को बड़ी राहत
परीक्षाएं निर्धारित समय अनुसार संचालित होंगी. डीएम का आदेश जिले में संचालित सरकारी, निजी, अनुदान प्राप्त और मान्यता प्राप्त मध्य प्रदेश बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएसई से संबद्ध स्कूलों पर दिनांक 30 अप्रैल 2023 तक लागू रहेगा. एक मई से स्कूलों में ग्रीष्मावकाश की छुट्टियां शुरू हो जाएंगी. बता दें कि अप्रैल महीने में सूरज ने रौद्र रुप दिखा रहा है. मई-जून की गर्मी अभी बाकी है. तापमान में बढ़ोतरी के बीच जबलपुर डीएम का आदेश बच्चों को राहत भरा है.