Mohan Yadav Met Shivraj Singh Chauhan: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कैबिनेट की बैठक और नए मंत्रियों को विभाग आवंटित करने से पहले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात करने के लिए उनके बंगले पर पहुंचे. दोनों के बीच आधे घंटे तक बातचीत हुई. इसके बाद डॉ मोहन यादव बंगले से रवाना हुए. 


मंगलवार सुबह मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बंगले पर पहुंचे. जहां पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने डॉ मोहन यादव को गुलदस्ता देकर उनका अभिनंदन किया. इसके बाद दोनों ही मुस्कुराते और बातचीत करते हुए कक्षा में चले गए. दोनों के बीच आधे घंटे तक गुप्त मंत्रणा हुई, जिसके बाद डॉ मोहन यादव कक्ष से निकलकर सीधे कार्यक्रम के लिए रवाना होगा. डॉ मोहन यादव आज नवनियुक्त मंत्रियों की पहली बैठक लेने जा रहे हैं. अभी मंत्रियों के विभागों का भी बंटवारा नहीं हुआ है. इसके पहले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से उनके मुलाकात राजनीतिक हल्के में कई सवाल खड़े कर रही है.  



'शिवराज' के बाद अब 'मोहन राज' में पहली बैठक


मुख्यमंत्री के रूप में शिवराज सिंह चौहान ने लंबा कार्यकाल मध्य प्रदेश में पूरा किया है. भाजपा शासन में शिवराज सिंह चौहान के बाद अब आज पहली बैठक मोहन राज में होने जा रही है. इस बैठक में लिए जाने वाले निर्णय पर पूरे मध्य प्रदेश की निगाहें है. इस बैठक में मंत्रियों के विभागों से लेकर जुड़ी चर्चा भी हो सकती है. संभावना है कि शाम तक विभागों के बंटवारे की सूची भी सामने आ जाएगी. बता दें कि सोमवार को मध्य प्रदेश में कैबिनेट के सभी 28 मंत्रियों ने शपथ ग्रहण किया. मोहन यादव के मंत्रिमंडल में 18 कैबिनेट मंत्री हैं. 


इसे भी पढ़ें:


MP Politics: कैलाश विजयवर्गीय जल्द छोड़ेंगे राष्ट्रीय महामंत्री का पद, जेपी नड्डा के इशारे का है इंतजार