CM Kanyadan Yojna: कन्यादान योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा, CM-मंत्री की मौजूदगी में ठेकेदार ने 1850 बेटियों के साथ कर दिया 'खेला'
CM Kanyadan Yojana Scam: हितग्राहियों ने बार-बार टीवी खराब होने की शिकायत की थी. जांच में पाया गया कि बेटियों को नकली टीवी सप्लाई की गई है. कार्रवाई करते हुए ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Sagar News: मध्य प्रदेश के सागर (Sagar) जिले में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना (CM Kanyadan Yojana) में एक बड़ा फर्जीवाड़ा पकड़ा गया है. यहां 1850 नव विवाहित जोड़ों को ठेकेदार ने अधिकारियों से मिलीभगत करके नकली एलईडी टीवी (LED TV) बांट दी. मामले का खुलासा होने पर पुलिस में एफआईआर (FIR) दर्ज कराई गई और ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल किसी भी जिम्मेदार अधिकारी पर कार्रवाई नहीं की गई है.
सागर कलेक्टर दीपक आर्य के मुताबिक हितग्राहियों की ओर से एलईडी टीवी के बार-बार खराब होने की शिकायत प्रशासन को मिल रही थी.जांच कराने पर पता चला कि सप्लायर ने नकली एलईडी टीवी की सप्लाई कर दी है. कंपनी ने भी प्रोडक्ट के नकली होने की जानकारी दी है. इसके बाद पुलिस कार्रवाई की गई. फिलहाल मामले की विस्तृत जांच की जा रही है.
मंत्री गोपाल भार्गव के क्षेत्र में हुआ फर्जीवाड़ा
प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव के विधानसभा क्षेत्र गढ़ाकोटा में 11 मार्च को हुए मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामूहिक विवाह सम्मेलन हुआ था. अब इसमें नकली एलईडी टीवी बांटने का मामला सामने आया है. टेंडर में स्वीकृत सेंसुई कंपनी के नाम पर 1850 नकली एलईडी टीवी नवविवाहित जोड़ों को बांट दिया गया.
टीवी बार-बार बिगड़ने पर फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है. प्रशासन की जांच में सेंचुरी कंपनी की तरफ से बताया गया कि प्रोडक्ट नकली है. प्रशासन की शिकायत के बाद पुलिस ने टेंडर के आधार पर टीवी सप्लाई करने वाले राधा कृष्ण रेस्टोरेंट के संचालक मुकेश साहू और दिल्ली के राजू गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है. टीवी को खरीदने में ठेकेदार को 1.38 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था.
ये भी पढ़ें- Watch: बीजेपी के दुश्मन हैं वीडी शर्मा? पूर्व सीएम कमलनाथ के करीबी ने लगाए गंभीर आरोप, जानें पूरा मामला