MP CM Mohan Yadav UK Visit: मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने लंदन में निवेशकों और उद्योग जगत के लीडर्स के साथ वन-ऑन-वन मीटिंग्स कर मध्य प्रदेश में निवेश की व्यापक संभावनाओं पर चर्चा की. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने नवकरणीय ऊर्जा, कृषि व्यवसाय, अधोसंरचना, स्वास्थ्य सेवा और आईटी जैसे विभिन्न क्षेत्रों में साझेदारी के अवसरों के संबंध में विस्तार से चर्चा की.


मोहन यादव ने निवेशकों को राज्य की व्यापार अनुकूल नीतियों और प्रोत्साहनों से अवगत कराया. मोहन यादव ने विभिन्न क्षेत्रों पर केंद्रित राउंड-टेबल चर्चा में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी), ऑटोमोबाइल और नवीकरणीय ऊर्जा, शिक्षा और फूड प्रोसेसिंग जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर चर्चा हुई. सीएम की यह पहल राज्य को एक वैश्विक निवेश स्थल बनाने और उद्योगपतियों के साथ मजबूत साझेदारी विकसित करने में परिणामोन्मुखी साबित होगी.


इसके साथ ही ये बैठकें औद्योगिक विशेषज्ञों और निवेशकों के साथ मध्य प्रदेश के विकास के लिए नई संभावनाओं को आकार देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगी. सीएम ने कहा, मध्य प्रदेश में उद्योग और नवाचार के लिए उपयुक्त वातावरण प्रदान करने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है. सीएम ने राज्य की औद्योगिक क्षमता और इसके माध्यम से सतत विकास और नवाचार को बढ़ावा देने की अपनी दूरदर्शी सोच साझा की, जिसकी निवेशकों ने सराहना की. 


सीएम मोहन ने क्या कहा?
मोहन यादव ने कहा, मध्य प्रदेश निवेशकों के लिए न केवल अवसरों का केंद्र है, बल्कि एक ऐसा साझेदार है, जो उनके व्यवसाय को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में मदद करेगा. उन्होंने प्रदेश में उद्योगों को सुगमता से स्थापित करने और संचालन के लिए सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही अधोसंरचना, कुशल कार्यबल और अन्य संसाधनों पर विशेष जोर दिया.


मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, किसी भी देश की प्रगति का मुख्य आधार वहां के उद्योग धंधे हैं. औद्योगिक दृष्टि से कौन कितना अधिक संपन्न है. यह उनकी इंडस्ट्रियल ग्रोथ बताती है, जितने अधिक उद्योग धंधे होंगे उतने अधिक रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.


इन कंपनियों के प्रतिनिधियों से हुई चर्चा 
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इंडोरामा ग्रुप, एसआरएएम एंड एमआरएएम ग्रुप, सायनकॉननोड, हाइब्रिड एयर व्हीकल्स लिमिटेड, क्लिनीसप्लाईज, औरोरा एनर्जी रिसर्च, एल्सेवियर, वीडिलीवर, कैपरो, वेबसाइट, द मोंटकैल्म लग्ज़री होटल्स, फाइला अर्थ, एम्पर्जिया लिमिटेड, अयाना कंसल्टिंग, पैंजिया डेटा लिमिटेड, इनवर्जी, बीईएम ग्रुप लिमिटेड, डैक्स फर्स्ट, रैनसैट ग्रुप, कोगो इकोटेक सॉल्यूशंस, एम्पैटी.एआई, मनी फॉर बिजनेस लिमिटेड, डीएएम हेल्थकेयर लिमिटेड और हेलियन जैसी कंपनियों के प्रतिनिधियों से चर्चा की.



यह भी पढ़ें: शिवपुरी में युवक की हत्या से गर्मायी सियासत, उमंग सिंघार के आरोप पर क्या बोली BJP?