Janmasstmi Celebration In Ujjain: सावन और भादो मास के अलावा नाग पंचमी, महाशिवरात्रि पर्व पर उज्जैन में कई वीआईपी पहुंचते रहे हैं लेकिन इस बार जन्माष्टमी का अवसर पर कई वीआईपी उज्जैन आ रहे हैं, इनमें दो मुख्यमंत्री भी शामिल है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के अलावा राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी सोमवार (26 अगस्त) को उज्जैन आ रहे हैं.

 

महाकालेश्वर मंदिर समिति के अध्यक्ष और उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार (6 अगस्त) को कई वीआईपी उज्जैन में रहेंगे. उन्होंने बताया कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए उज्जैन आ रहे हैं. वे भादो मास के पहले सोमवार निकलने वाली सवारी का पूजन करेंगे. इसके अलावा जन्माष्टमी के मौके पर महर्षि सांदीपनि के आश्रम पहुंचकर भगवान श्री कृष्ण का आशीर्वाद भी लेंगे. 

 

केंद्रीय मंत्री भी पहुंच रही हैं उज्जैन

इनके अलावा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी उज्जैन पहुंचकर सांदीपनि आश्रम के साथ-साथ गोपाल मंदिर जाकर भगवान द्वारकाधीश के दर्शन करेंगे. कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के मुताबिक केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर और दुर्गा दास उईके भी सोमवार को उज्जैन आ रहे हैं. उज्जैन के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल भी पूरे समय उज्जैन ही रहेंगे. 

 

पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है उत्सव

मध्य प्रदेश में इस बार डॉक्टर मोहन यादव सरकार के कार्यकाल में जन्माष्टमी का उत्सव पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. मध्य प्रदेश के उन स्थानों पर स्वयं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पहुंच रहे हैं, जो भगवान श्री कृष्ण के जीवन से जुड़े हुए हैं. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव अमझेरा उज्जैन आदि स्थानों पर पहुंच रहे हैं. इसके अलावा इन स्थानों को तीर्थ स्थल के रूप में विकसित करने के लिए सरकार रणनीति बना रही है.