मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि हमने तय किया है कि प्रदेश के किसी भी जवान के शहीद होने पर दी जाने वाली राशि में 50 प्रतिशत पत्नी को और 50 प्रतिशत माता-पिता को दी जाएगी. सीएम मोहन यादव भोपाल में पुलिस बैंड के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.


इस दौरान ही उन्होंने इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि जवान के शहीद होने पर आर्थिक मदद के रूप में एक करोड़ की राशि दी जाएगी. सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, "मप्र पुलिस के जवान के शहीद होने पर दी जाने वाली 1 करोड़ रुपए की सहायता राशि में आधी राशि पत्नी को और आधी शहीद जवान के माता-पिता को दी जाएगी."






इस साल 7500 पुलिस जवानों की होगी भर्ती- सीएम


कार्यक्रम के दौरान सीएम ने ये भी कहा, "पुलिस विभाग के लिए हमने इस साल बजट में ₹10,553 करोड़ का प्रावधान किया है. पुलिस परिवारों के लिए 25 हजार आवासों में से 12 हजार आवास पूर्ण हो चुके हैं. इस साल हमने 7,500 जवानों की भर्ती करने का निर्णय लिया है."


हर जिले का अपना पुलिस बैंड होगा- सीएम मोहन यादव


इसके साथ ही उन्होंने कहा, "भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में आयोजित पुलिस बैण्ड के इस कार्यक्रम के लिए सभी को बधाई देता हूं. 15 अगस्त के कार्यक्रम के लिए हर जिले का अपना-अपना पुलिस बैण्ड रहेगा."


संगीत भारतीय संस्कृति की आत्मा- मुख्यमंत्री


मुख्यमंत्री ने एमपी पुलिस के नवगठित पुलिस बैंड के'स्वर मेघ' कार्यक्रम की तारीफ की और पुलिस बैंड को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि देशभक्ति और मनोरंजक गीतों की प्रस्तुति में संगीत के प्रति समर्पण दिखती है. उन्होंने कहा कि संगीत भारतीय संस्कृति की आत्मा मानी जाती है.


CBI को लेकर मध्य प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला- 'अब लेनी होगी इजाजत', विपक्षी राज्यों की लिस्ट में हुआ शामिल