MP Har Ghar Tiranga Abhiyan: भोपाल स्थित कार्यालय में मंगलवार को मध्य प्रदेश के बीजेपी नेताओं की बैठक हुई. बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी शामिल हुए. बैठक में आगामी अभियानों और कार्यक्रमों को लेकर पार्टी नेताओं के बीच चर्चा हुई. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बैठक की जानकारी दी.
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि आगामी स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश में 15 दिनों तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाएगा. अभियान से आम जनों को भी जुड़ने की अपील की जाएगी. उन्होंने कहा, “प्रदेश भर में लोग घर-घर पर तिरंगा फहराएं. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सरकार पूरी तरह सहयोग करेगी. पहली बार 15, अगस्त पर होने वाले कार्यक्रमों के लिए 55 जिलों में पुलिस बैंड उपलब्ध कराए गए हैं. नगर स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों में नगरीय प्रशासन मंत्री और पंचायत स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों में पंचायत मंत्री हिस्सा लेंगे.”
जन्माष्टमी उत्सव के लिए संस्कृति विभाग को जोड़ने की तैयारी
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “10 अगस्त को नारी सशक्तिकरण के लिए कार्यक्रम आयोजित होगा. 25,000 जगहों पर एक साथ कार्यक्रम होंगे और महिलाओं को लाडली बहना और रक्षाबंधन का शगुन ट्रांसफर किया जाएगा. साथ ही जन्माष्टमी पर भी संस्कृति विभाग को जोड़कर उत्सव मनाने की तैयारी का कार्यक्रम तय है.”
राज्य सरकार प्रदेश के 1.5 करोड़ घरों में पहुंचायेगी तिरंगा
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा, “आज की बैठक का एजेंडा स्वतंत्रता दिवस को लेकर था. प्रदेश के 64,523 बूथों में आगामी स्वतंत्रता दिवस पर हर घर तिरंगा अभियान शुरू किया जाएगा. सरकार ने प्रदेश के 1.5 करोड़ घरों में तिरंगा पहुंचाने की तैयारी की है. बीजेपी के कार्यकर्ता हर बूथ और मंडल पर तिरंगा पहुंचाएंगे. युद्ध स्मारकों पर पुष्पांजलि कार्यक्रम भी आयोजित होंगे. 14 अगस्त को सभी जिलों में भारत विभाजन विभीषिका दिवस मनाया जाएगा.”
ये भी पढ़ें-
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भोपाल में CM मोहन यादव से मुलाकात की, क्या हुई बात?