(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lok Sabha Election: खजुराहो सीट सपा को देने पर मोहन यादव का कांग्रेस पर तंज, 'अमित शाह के आने की धमक है कि...'
Lok Sabha Elections: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पिछली बार खजुराहो से लगभग 4 लाख वोट से हारी थी.
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टियों के बीच वार पलटवार का दौर जारी है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मध्य प्रदेश के खजुराहो में बूथ सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. हालांकि इससे पहले खजुराहो सीट सपा को देने पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पिछली बार लगभग 4 लाख वोट से यहां हारी थी. सीएम मोहन यादव ने अमित शाह के आगमन पर आगे कहा कि खजुराहो वो धरती है, जहां मतंगेश्वर महादेव आशीर्वाद देते हैं और निश्चित रूप से वो आशीर्वाद फलीभूत होता है और उसके लक्षण भी दिखाई दे रहे हैं.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अमित शाह की एक तरह से तारीफ करते हुए कहा कि अभी तो आपके आने का कार्यक्रम ही बना था. ये आपके आने की धमक का ही परिणाम है कि कांग्रेस ने मैदान ही छोड़ दिया है. मोहन यादव ने कहा कि पिछली बार तो कांग्रेस यहां 4 लाख वोटों से हारी थी.
अमित शाह ने की मोदी की झोली भरने की अपील
खजुराहो में बूथ सम्मेलन के दौरान केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने लोगों से बीजेपी को वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि इस बार मध्य प्रदेश की सभी 29 की 29 सीटें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की झोली में भर दीजिए. प्रधानमंत्री मोदी ने हमें 400 सीटों का टारगेट दिया है और इस लक्ष्य को पूरा करना बूथ कार्यकर्ताओं के बिना संभव नहीं है. इस बार सभी बूथों पर विजयी का संकल्प लेकर आगे बढ़ना है.
आदरणीय श्री @AmitShah जी के आने की धमक है ये... कि कांग्रेस ने मैदान छोड़ दिया।#AmitShahInMP pic.twitter.com/nH1aKW8YvQ
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) February 25, 2024
जो भी वादे किए उसे पूरा किया है- अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री ने आगे कहा कि पिछले 10 साल के अंदर हमने जो भी वादे किए, उसे पूरा करने का काम किया. राहुल गांधी हमारी मजाक उड़ाते रहते थे. करीब 500 साल बाद श्री रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हो गए हैं. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भूमि पूजन करते हुए प्राण प्रतिष्ठा कर करोड़ों भक्तों की मनोकामना को पूरा किया है. उन्होंने दावा किया कि अगले 5 साल में हम महान भारत की नींव डालेंगे. बता दें कि मौजूदा वक्त में खजुराहो लोकसभा सीट से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सांसद हैं. इस बार बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस की जगह समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार मैदान में हैं.
ये भी पढ़ें:
MP News: महाकालेश्वर मंदिर के नंदी गेट के पास चला उज्जैन नगर निगम का बुलडोजर