Ujjain Over Bridge Bhumi Pujan: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के गृह नगर उज्जैन में नए और पुराने शहर को जोड़ने वाले एकमात्र ब्रिज के अल्टरनेटर ब्रिज का भूमि पूजन मुख्यमंत्री द्वारा किया गया. नया ब्रिज बनने से लोगों को काफी सुविधा मिलेगी और यातायात का दबाव भी कम होगा.
धार्मिक नगरी उज्जैन में नए और पुराने शहर को जोड़ने के लिए एकमात्र फ्रीगंज ओवर ब्रिज है जो कि चार दशक पहले बनाया गया था. इस ब्रिज की मियाद भी पूरी हो गई है. फ्रीगंज ओवरब्रिज के अल्टरनेटर पुल बनाने को लेकर लंबे समय तक राजनीतिक वादे किए जाते रहे हैं. इस पुल से प्रतिदिन लाखों की संख्या में वाहन चालक गुजरते हैं.
21.40 मीटर होगी ब्रिज की चौड़ाई
अब मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव गुरुवार (12 दिसंबर) को नए ब्रिज का भूमि पूजन किया. यह नया ब्रिज 100 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा. इस ब्रिज की चौड़ाई 21.40 मीटर होगी. इस ब्रिज को नए शहर की ओर दो भुजाएं नीचे उतरेंगी. इस ब्रिज को सिंहस्थ के पहले पूरा कर दिया जाएगा, ताकि लोगों को आवागमन में सुविधा मिल सके. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने विधायक रहते हुए भी इस ब्रिज की मांग उठाई थी. अब वे खुद ही मुख्यमंत्री के रूप में इसका भूमि पूजन करने जा रहे हैं.
रेलवे लाइन के ऊपर से बनेगा ओवर ब्रिज
उज्जैन में नए और पुराने शहर को जोड़ने के लिए जो ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा. वह रेलवे लाइन के ऊपर से गुजरेगा, इसलिए इस ब्रिज की गुणवत्ता को लेकर भी खास ख्याल रखा जाना है. पुराना ब्रिज भी रेलवे लाइन के ऊपर से गुजरा है. इसकी मजबूती के लिए समय-समय पर काम होता आया है लेकिन ब्रिज की मियाद पूरी होने के बाद अब नए ब्रिज की मांग लंबे समय से उठ रही थी.
ये भी पढ़ें: नए साल पर महाकालेश्वर के दरबार में बदल जाएगी दर्शन व्यवस्था, भस्म आरती को लेकर क्या है नियम?