CM Mohan Yadav Action Amid Heavy Rains: मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है. भारी बारिश को देखते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज (12 सितंबर) आपात बैठक आयोजित की. बैठक मुख्यमंत्री निवास के समत्व भवन में आयोजित हुई. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अतिवर्षा की स्थिति से निबटने के दिशा निर्देश दिए हैं. 


मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने राज्य के सभी अधिकारियों की छुट्टियां कैंसिल कर दी हैं. बारिश के चलते मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सीएम हाउस में ही बैठक बुलाई जिसमें डीजीपी समेत जिला अधिकारी शामिल हुए. भारी बारिश का अलर्ट 30 सितंबर तक जारी है. ऐसे में सीएम मोहन यादव ने अपील की है कि नदी-नाले और जर्जर मकानों से दूर रहें. वहीं, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के लिए बचाव के निर्देश दिए हैं कि जहां भी कोई व्यक्ति बाढ़ में फंसा है, हेलीकॉप्टर से तत्काल उसकी सहायता की जाए.


आज भी 6 जिले रेड अलर्ट पर
मध्य प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने प्रदेश के 6 जिलों को रेड अलर्ट पर रखा है. इन जिलों में भिंड, अशोकनगर, शिवपुरी, विदिशा, रायसेन, सागर शामिल हैं जबकि भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर सहित प्रदेश के 29 जिलों में भी भारी बारिश की संभावना जताई है. 


कई जिलों में 8वीं तक के स्कूल बंद
भारी बारिश की संभावनाओं को देखते हुए सागर, राजगढ़, गुना, शिवपुरी, मुरैना और भिंड जिले में 5वीं से 8वीं क्लास तक के सभी सरकारी-निजी स्कूलों में छुट्टी घोषित की है, हालांकि भोपाल में 5वीं क्लास तक छुट्टी है. इधर भारी बारिश की वजह से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी अपना शिवपुरी दौरा रद्द करना पड़ा.


बैठक में कई अधिकारी रहे मौजूद
जानकारी के लिए बता दें कि बैठक के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अतिवृष्टि से उत्पन्न स्थिति से बचाव के लिए किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा की. वीसी के माध्यम से जुड़े समस्त संभागीय आयुक्त, आईजी, कमिश्नर आफ  पुलिस, जिला कलेक्टर, एसपी से जानकारी दी. बैठक डीजीपी, डीजी होम गार्ड, अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, जल संसाधन, गृह, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक निर्माण विभाग, नगरीय विकास एवं आवास, राजस्व, लोक स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जनसंपर्क की प्रत्यक्ष में उपस्थिति हुई.


यह भी पढ़ें: भारी बारिश के बीच दतिया में गिरी 400 साल पुरानी दीवार, 9 लोग दबे, 2 की मौत