CM Mohan Yadav Chhindwara Visit: पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) और सांसद नकुलनाथ (Nakul Nath) के बीजेपी जाने की अटकलों पर विराम लगने के बाद आज प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव छिंदवाड़ा दौरे पर जाएंगे. सीएम डॉ. यादव छिंदवाड़ा में 104 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात देंगे. सीएम यादव के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन ने भी ट्रैफिक रूट प्लान किया है.


बता दें छिंदवाड़ा में दोपहर 2.30 बजे से पोला ग्राउंड पर आयोजित समारोह के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 104 करोड़ रुपए के विकास की कार्यों की सौगात देंगे, इस दौरान वे भूमिपूजन एवं लोकार्पण सहित औद्योगिक नीति निवेश प्रोत्साहन कार्यक्रम और श्री अन्न (मिलेट्स) मेला का भी शुभारंभ करेंगे. सीएम डॉ. मोहन यादव दोपहर 2.30 बजे इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर विशेष हेलिकाप्टर से पहुंचेंगे. यहां से रोड शो करते हुए पोला ग्राउंड पहुंचेंगे. यहां आम सभा आयोजित की गई है. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था चौक चौबंदी की गई है तो वहीं टै्रफिक प्लान भी बनाया गया है.


यह रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था
- सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए सुबह 6 बजे से रात 12 बजे तक शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा.
यहां वाहनों की पार्किंग व्यवस्था
- वाहन पार्किंग के लिए नरसिंहपुर रोड से आने वाले वाहन पुलिस लाइन ग्राउंड में वाहनों को पार्क करेंगे.
- नागपुर रोड से आने वाले वाहन डीडीसी कॉलेज इनर ग्राउंड, लाल ग्राउंड, ईएलसी चर्च कंपाउंड.
- परासिया रोड से आने वाले वाहन, बर्मन की जमीन


डायवर्जन रूट
- ईएलसी तिराहा से आवश्यकतानुसार वाहनों को सत्कार तिराहा और एमएलबी स्कूल की ओर वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा. इस स्थान से वाहनों को बरारीपुरा, राजपाल चौक की ओर डायर्ट यिका जाएगा. इस स्थान से वाहनों को बरारीपुरा/चित्रकूट काम्पलेक्स की ओर डायवर्ट किया जाएगा. जरुरत पडऩे पर वाहनों को सत्कार तिराहा की ओर डायवर्ट किया जाएगा. 


यहां वाहनों का प्रवेश रहेगा निषेध
- अनगड़ हनुमान मंदिर से पोला ग्राउंड की ओर वाहनों का प्रवेश पूर्णत: वर्जित रहेगा. सहस्त्रबाहु चौराहा से पोला ग्राउंड एवं जिला अस्पताल तक पत्रिका वाली गली की ओर वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. 
- पत्रिका वाली गली में वीआईपी/प्रशासनिक वाहनों के अतिरिक्त अन्य वाहनों का प्रवेश पूर्णत: वर्जित रहेगा. 
- एंबुलेंस/फायर बिग्रेड वाहनों को आवश्यक परिस्थितियों को छोडक़र मुख्य मार्ग से बिना किसी अवरोध के गंतव्य तक तत्काल पहुंचाया जाएगा. अति आवश्यक परिस्थितियों में मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के लिए पूर्व सूचना पर ग्रीन कॉरिडोर निर्मित कर एंबुलेंस को अस्पताल पहुंचाया जाएगा.


यह भी पढ़ें: MP News: सीधी में सड़क हादसे की वजह बन रहे ओवरलोड डंपर, शहर के बीच से निकलने पर भी प्रशासन क्यों चुप?