Unnao Bus Accident: उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे (Lucknow-Agra Expressway) पर दर्दनाक हादसा हो गया. स्लीपर बस और टैंकर की जोरदार भिड़ंत में 18 लोगों की जान चली गयी. हादसे में करीब 20 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए ले अस्पताल जाया गया है. मृतकों में दो महिलाएं और एक बच्चा शामिल है. मामला जोजीकोट गांव के पास का है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दर्दनाक हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने मृतकों के लिए संवेदना प्रकट की है. बाबा महाकाल से प्रार्थना करते हुए मुख्यमंत्री ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. उन्होंने मृतकों के परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की भी प्रार्थना की.
उन्नाव हादसे पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जताया दुख
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "उत्तर प्रदेश के उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हुई सड़क दुर्घटना में कई अनमोल जिंदगियों के असमय निधन का समाचार हृदय विदारक है. बाबा महाकाल से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को गहन दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करने और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं."
पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति ने भी प्रकट की संवेदना
उन्नाव हादसे पर नेताओं की तरफ से शोक संवेदना प्रकट करने का सिलसिला जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी संवेदना प्रकट की है. केंद्र सरकार ने मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की. पीएमओ ने मुआवजा राशि देने की घोषणा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर की. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी उन्नाव में भीषण हादसे पर दुख जताते हुए घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की.