स्मृति विशेष: जब पिता ने थमा दिया था CM मोहन यादव को 14 हजार रुपये का बिल, जानिए क्या है यह किस्सा?
Mohan Yadav News: एक बार सीएम मोहन यादव ने अपने पिता से पैसे मांगे, तो उन्होंने उन्हें 14 हजार रुपये का बिल थमा दिया था. इसके बाद उन्होंने कहा कि पहले इसका भुगतान करो फिर पैसे मिलेंगे.
![स्मृति विशेष: जब पिता ने थमा दिया था CM मोहन यादव को 14 हजार रुपये का बिल, जानिए क्या है यह किस्सा? CM Mohan Yadav father Demise Poonam Chand Yadav once gave him 14000 bill ANN स्मृति विशेष: जब पिता ने थमा दिया था CM मोहन यादव को 14 हजार रुपये का बिल, जानिए क्या है यह किस्सा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/04/d3adfac8562c5ab1ff73a2337625ce241725437927107489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) के पिता पूनमचंद का आज मंगलवार (3 सितंबर) को 100 साल की उम्र में निधन हो गया. मोहन यादव के पिता पूनम चंद यादव की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में बीजेपी के दिग्गज नेता और जनप्रतिनिधि उज्जैन पहुंचे. स्वर्गीय पूनम चंद यादव और उनके बेटे मोहन यादव के बीच कई ऐसे किस्स हैं, जो चर्चा का विषय बने. एक बार सीएम मोहन यादव के पिता ने उन्हें 14000 रुपये का बिल थमा दिया था. पूनम चंद यादव ने इस बिल का भुगतान सीएम मोहन को करने को कहा था.
मुख्यमंत्री मोहन यादव अपने बिजी शेड्यूल में से जब भी कुछ समय निकाल पाते थे तो वह अपने परिवार के मुखिया और पिता पूनम चंद यादव के साथ बैठकर बातचीत करते थे. वह परिवार की सभी बातों को अपने पिता से शेयर करते थे और उनसे मार्गदर्शन भी मांगते थे. फादर्स-डे पर मुख्यमंत्री मोहन यादव अपने पिता पूनम चंद यादव का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे.
उन्होंने पिता से विदाई लेते समय रुपये मांगे तो उनके पिता पूनम चंद यादव ने अपने मुख्यमंत्री बेटे को 14000 रुपये का ट्रैक्टर सुधारने का बिल थमा दिया और कहा कि यह पैसे देने के बाद ही उन्हें खर्च मिलेगा. इस पर वहां मौजूद लोग खिलखिला कर हंस पड़े और मुख्यमंत्री मोहन यादव भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए. उनके पिता अपनी सादगी के कारण अलग पहचान रखते थे.
अंतिम यात्रा में पहुंचे ये नेता
मुख्यमंत्री मोहन यादव के पिता की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, शिवराज सिंह चौहान, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर सहित कई मंत्री, विधायक, सांसद और कई बड़े अधिकारी पहुंचे. अंतिम यात्रा को रास्तों पर लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित की.
ये भी पढ़ें: ग्वालियर: हॉस्पिटल के ICU में आग लगने से वेंटिलेटर पर मरीज की मौत का आरोप, अस्पताल प्रशासन ने दी ये सफाई
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)