MP : मध्य प्रदेश में आज बीजेपी नेता रामनिवास रावत ने मंत्रिमंडल के मंत्री पद की शपथ ली है. जिसको लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि हमारे वरिष्ठ नेता रामनिवास रावत ने आज शपथ ली है. मध्य प्रदेश की जनता के लिए हमें सरकार में नवनियुक्त मंत्री का लाभ मिलेगा.


पूरे प्रदेश खासकर हमारे चंबल अंचल में उनकी गहरी पकड़ है और वो क्षेत्र ऐसा है जहां विकास की संभावनाएं हैं. मध्य प्रदेश सरकार उनकी भावना के अनुसार लगातार अच्छे से अच्छा काम कर रही है और प्रदेश की सेवा करते रहेंगे. 


ओबीसी वर्ग का बड़ा चेहरा माने जाते हैं रामनिवास रावत
बता दें कि विजयपुर विधानसभा से विधायक रामनिवास रावत चंबल क्षेत्र में ओबीसी वर्ग का बड़ा चेहरा माने जाते है. वे 6 बार विधानसभा का चुनाव जीत चुके है. इसके अलावा वे मुरैना सीट से लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके है. कांग्रेस सरकार में वे कैबिनेट मंत्री भी रह चुके है. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले वे कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे. बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने के 68 दिन बाद उन्हें राज्यमंत्री बनाया गया है. 


मोहन यादव में दूसरी बार हुआ मंत्रिमंडल विस्तार
मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार में आज दूसरी बार मंत्रिमंडल विस्तार किया गया है. 25 दिसंबर को पहला मंत्रिमंडल विस्तार हुआ था तब 28 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई थी. मंत्रिमंडल भी अभी भी 3 मंत्री पद खाली है. प्रदेश सरकार में मंत्रियों की संख्या 31 हो गई है. जबकि 34 मंत्री पद बनाये जा सकते हैं. बता दें कि लोकसभा चुनावों में प्रदेश में बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज की थी.


कांग्रेस का लोकसभा चुनाव में पूरी तरफ से सफाया हो गया था. वहीं बीजेपी ने सभी 29 सीटों पर जीती थी. रामनिवास रावत के अलावा कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुई बीना विधायक निर्मला सप्रे और उपचुनाव लड़ रहे कमलेश शाह को भी मंत्रिमंडल में शामिल करने की चर्चाएं थी लेकिन उनपर अंतिम निर्णय नहीं हो पाया.


यह भी पढ़ें: MP Cabinet Expansion: रामनिवास रावत को क्यों बनाना पड़ा मोहन यादव सरकार में मंत्री? जानिए वजह