भोपाल में CM मोहन यादव ने रन फॉर यूनिटी को दिखाई हरी झंडी, सरदार पटेल के योगदानी की सराहना की
Bhopal News: टीटी नगर स्टेडियम में लौहपुरुष सरदार वल्लभ पटेल की जयंती पर "रन फॉर यूनिटी" कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एकता का महत्व बताया और सरदार पटेल के योगदान की सराहना की.
MP News: लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में 'रन फॉर यूनिटी' का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, सांसद व प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग सहित अनेक जनप्रतिनिधि शामिल हुए. कार्यक्रम के शुरुआत में सीएम ने दीप प्रज्जवल किया, जबकि अंत में रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाई.
कार्यक्रम को खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी संबोधित किया. अंत में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम डॉ. यादव ने कहा कि इस देश के स्वास्थ्य का ख्याल आजादी के साथ ही सरदार वल्लभ भाई पटेल ने भी रखा था. अंग्रेजों ने कोई कसर बाकी नहीं रखी थी. उन्होंने एक दिन पहले 14 अगस्त को पाकिस्तान अलग कर दिया था.
अर्थात संकेत दिया था कि सारी रियासतें अलग होकर इस देश में गृहयुद्ध हो जाए, उस गृहयुद्ध को बचाते हुए सारी रियासतों को अपनी कुशल बुद्धि से दो साल से भी कम समय में मिलाकर इस देश को वर्तमान स्वरूप दिया है. ऐसे कई पक्ष उनके हैं. ऐसे सरदार वल्लभ भाई पटेल के साथ हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भी स्मरण करें, जिन्होंने सरदार वल्लभ भाई पटेल के उस उदार और विराट व्यक्तित्व को समाज में पुर्नस्थापित करने के लिए यह रन फॉर यूनिटी का काम दिया है, जिसके माध्यम से हम उनके जीवन के विभिन्न पक्षों को समझें. सीएम डॉ. यादव ने धरतेरस, दीपावली, गुड़ीपड़वा, भाईदूज की भी बधाई दी.
सभी को दिलाया एकता का संकल्प
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उपस्थितजनों को राष्ट्रीय अखंडता और एकता का संदेश दिलाया, जिसमें मैं सत्य निष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रत्यन करुंगा. मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं. इससे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका है. मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का सत्य निष्ठा से संकल्प करता हूं.
ये भी पढ़ें: उमा भारती ने यूट्यूब वीडियो के खिलाफ दर्ज कराई FIR, इस IPS अफसर से जुड़ा है मामला