Agar Malwa News: मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की 2 मई को आम सभा आयोजित होने वाली है. इस सभा में भारतीय जनता पार्टी से ज्यादा कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता नजर आएंगे. आगर के बीजेपी विधायक मधु गहलोत का दावा है कि मुख्यमंत्री की आम सभा के दौरान 3000 कांग्रेस के कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे.
मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर होने वाली आम सभा में सबसे ज्यादा आकर्षण कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले नेताओं और कार्यकर्ताओं को लेकर देखने को मिल रहा है. अब मालवांचल में वोटिंग का समय नजदीक आ रहा है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता यहां भी सक्रिय हो गए हैं. आगर के बीजेपी विधायक मधु गहलोत ने बताया कि 2 मई की दोपहर आगर में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की आम सभा आयोजित की जा रही है.
कांग्रेस के बड़े नेता BJP में हो चुके हैं शामिल
इस सभा में 3000 से ज्यादा कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी का दामन थामेंगे. उन्होंने बताया कि इसमें जनपद सदस्य, सरपंच सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर आसीन नेता भी शामिल है. उन्होंने कहा कि आगर जिले के कांग्रेस के बड़े नेता पहले ही भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो चुके हैं. अब 304 पोलिंग बूथों पर मौजूद कांग्रेस के कार्यकर्ता बीजेपी पर विश्वास जता रहे हैं.
आमसभा में 3000 लोग शामिल नहीं होंगे- कांग्रेस
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मुकेश नायक के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी झूठे आंकड़ों पर राजनीति कर रही है. आमसभा में 3000 लोग तक मौजूद नहीं रहेंगे, जबकि बीजेपी के विधायक 3000 लोगों के बीजेपी में शामिल होने के दावे कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव में हार के डर की वजह से इस प्रकार के झूठ को फैला रही है. कांग्रेस युक्त बीजेपी केवल झूठ आंकड़ों पर टिकी हुई है.
ये भी पढ़ें: MP में आखिरी दो चरणों के लिए CM मोहन ने झोंकी ताकत, एक महीने में सभी लोकसभा सीटों पर किया प्रचार