CM Mohan Yadav Government Cabinet Expansion: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में मंत्रिमंडल का विस्तार आज सुबह होने की संभावना है. राजभवन के सूत्रों ने यह जानकारी दी है. सीएम यादव ने रविवार शाम को राजभवन में राज्यपाल मंगूभाई पटेल से मुलाकात की थी. सूत्रों ने पुष्टि की है कि सुबह नौ बजे होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार समारोह की तैयारियां चल रही हैं.
रामनिवास रावत को हो सकते है मंत्रिमंडल में शामिल
हालांकि, मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने वाले नए मंत्रियों की सही संख्या का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन ऐसी अटकलें हैं कि केवल एक ही नया सदस्य मंत्री पद की शपथ लेगा. सूत्रों ने बताया कि श्योपुर जिले के विजयपुर से छह बार विधायक रहे रामनिवास रावत को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है, जो 30 अप्रैल को लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा में शामिल हुए थे.
रावत सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल हो गए हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक कांग्रेस विधायक के तौर पर राज्य विधानसभा से इस्तीफा नहीं दिया है. बीजेपी के सूत्रों ने बताया कि ऐसी संभावना है कि मंत्री पद की शपथ लेने के बाद वह कांग्रेस विधायक के तौर पर इस्तीफा दे सकते हैं.
बता दें कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने मध्य प्रदेश में 29 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इस जीत के बाद पिछले दिनों मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की थी. वहीं रविवार को मुख्यमंत्री ने राज्यपाल मंगूभाई पटेल से मुलाकात की. ऐसे में मंत्रिमंडल विस्तार को बल मिला है.
2 और विधायकों के नाम की भी थी चर्चा
बता दें कि विधायक रामनिवास रावत के अलावा दो और विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल करने की चर्चाएं थी लेकिन उनपर अभी अंतिम निर्णय नहीं हो पाया है. जिसमें उपचुनाव लड़ रहे कमलेश शाह और बीना विधायक निर्मला सप्रे का नाम शामिल है.
यह भी पढ़ें: इंदौर में निकाली गई भगवान जगन्नाथ की भव्य शोभायात्रा, हजारों श्रद्धालुओं ने उत्साह के साथ लगाए जयकारे