Mohan Yadav Government One Year: मध्य प्रदेश की डॉ. मोहन यादव सरकार का एक साल का कार्यकाल 13 दिसंबर को पूरा हो गया. अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) इस एक साल को 'स्वर्णिम कार्यकाल' बता कर अपनी पीठ खुद ही थपथपा रही है. दूसरी तरफ विपक्षी पार्टी कांग्रेस इसे 'विफलताओं से भरा साल' करार देकर सरकार पर आरोप लगा रही है.


मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 1 साल के कार्यकाल पर संतोष जताते हुए कहा, "सरकार ने गरीब, किसान, युवा, महिलाओं और सभी वर्ग के लोगों के लिए काफी कार्य किए हैं." उन्होंने सिंचाई परियोजना रोजगार, लाडली बहना, लाड़ली लक्ष्मी सहित कई योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकार ने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए योजनाओं को आगे बढ़ाया है. इसके अलावा, 26 जनवरी तक सरकार 'मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान' भी चल रही है, जिसके तहत 70 योजनाओं का लाभ लोगों को निशुल्क दिया जा रहा है. 


कांग्रेस ने लगाया वादे पूरे न करने का आरोप
सरकार 1 साल का कार्यकाल पूरा होने पर जश्न मना रही है, दूसरी तरफ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने इस 1 साल में सरकार द्वारा वादे पूरे नहीं किए जाने के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को 1 साल पूरा हो गया, मगर लाडली बहनों को 3,000 रुपये की राशि नहीं मिल पा रही है.


इसके अतिरिक्त बेरोजगारी, अपराध और सरकारी योजनाओं में लापरवाही को लेकर उमंग सिंघार ने मोहन यादव सरकार पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि विद्यार्थियों को स्कूटी देने का वादा किया गया था, यह वादा भी पूरा नहीं हुआ. खास तौर पर मुख्यमंत्री के शहर उज्जैन में भी वादे को पूरा नहीं किया गया है. 


'खाद की किल्लत से परेशान किसान'
विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आरोप लगाया कि उन्होंने रीवा, सतना और सिंगरौली का दौरा किया था जहां खाद की कमी की वजह से 60% किसानों ने अपनी फसल भी नहीं बोई. इस प्रकार की दिक्कतों का सामना किसानों को करना पड़ रहा है. मध्य प्रदेश में खाद की कमी की वजह से किसानों की आमदनी में भी काफी असर पड़ा है.


BJP ने दिया आरोप का जवाब
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के मुताबिक, कांग्रेस वादा खिलाफी के लिए जानी जाती है. किसानों के साथ कमलनाथ सरकार ने जो धोखा किया है वह आज तक के इतिहास में कभी नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने 2,00,000 रुपये कर्ज माफी का वादा किया था मगर पूरा नहीं किया. मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार हर वादे को पूरा कर रही है. मध्य प्रदेश में आने वाले समय में सिंचाई की जो व्यवस्था की जा रही है उससे किसानों के जीवन में बड़ा बदलाव आएगा. उन्होंने कहा कि सरकार आने वाले समय में भी अपने हर वादे को पूरा करेगी. 


यह भी पढ़ें: CM मोहन यादव ने माना 'लाडली बहना योजना' का सरकार पर पड़ रहा बोझ, मुख्यमंत्री बोले- 'इसे बंद...'