CM Mohan Yadav on Kamal Nath: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव की सरगर्मी शुरू हो चुकी है. नेता चुनाव प्रचार में जुट गए हैं और उनके बीच जुबानी जंग भी शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सीधी में बीजेपी उम्मीदवार राजेश मिश्रा के नामांकन के बाद आयोजित चुनावी रैली में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर जमकर हमला किया.
इस दौरान उनके निशाने पर कमलनाथ के प्राइवेट हेलीकॉप्टर और हवाई जहाज रहे. मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि कमलनाथ का हेलीकॉप्टर उनके घर में उतरता है जबकि हमारा हेलीकॉप्टर गरीबों को अस्पताल पहुंचाता है.
सीधी उम्मीदवार के नामांकन में पहुंचे सीएम मोहन
बता दें, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज बुधवार (20 मार्च) को सीधी से बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी राजेश मिश्रा के नामांकन कार्यक्रम एवं रोड शो में शामिल हुए. उन्होंने राजेश मिश्रा को अधिक से अधिक मतों से विजयी बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "अबकी बार 400 पार" के संकल्प को साकार करने का आह्वान किया.
'हेलीकॉप्टर घर में ही उतारते हैं कमलनाथ'- मोहन यादव
सीधी में आयोजित चुनावी सभा में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर तीखा हमला करते हुए कहा, 'आपके कांग्रेस के ही बड़े नेता, बहुत बड़े नेता होंगे भिया, मान लिया. एक नहीं दो-दो हेलिकॉप्टर घर में. जब भी आएंगे तो हेलीकॉप्टर घर में ही उतारेंगे. अपने घर के अंदर हेलीकॉप्टर उतार कर और प्रदेश के मुख्यमंत्री तक रह गए. लेकिन, आप अंदाज लगा लो हमारी सरकार ने फैसला किया हेलीकॉप्टर तो होगा लेकिन उस पर अधिकार गरीब का होगा.'
मोहन यादव ने आगे कहा कि कोई भी गरीब अपने हॉस्पिटल में अगर कोई बड़े इलाज के लिए जाना पड़े तो एयर एंबुलेंस के माध्यम से हमारी सरकार उसको अच्छी से अच्छी जगह पहुंचाएगी. ये बीजेपी सरकार ने निर्णय लिया है.
'गरीबों के लिए है बीजेपी का हेलीकॉप्टर'
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के इस बयान के हवाले से बीजेपी प्रवक्ता आशीष अग्रवाल ने भी कमलनाथ को घेरा. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर लिखा, "कांग्रेस का हेलीकॉप्टर आलीशान ऐशो-आराम के लिए है! भाजपा का हेलीकॉप्टर गरीबों के इलाज के लिए है. कांग्रेस के नेता प्रदेश में अपने प्रचार के लिए गरीबों के बीच प्राइवेट हेलीकॉप्टर लेकर घूमते हैं. वहीं, भाजपा गरीबों का इलाज कराने के लिए हेलीकॉप्टर एम्बुलेंस की सुविधा मध्य प्रदेश में लेकर आई है."
यह भी पढ़ें: जब उम्मीदवार की पोटली देख चौंके अधिकारी, 5-10 रुपये के सिक्के लेकर नामांकन भरने पहुंचे