उज्जैन दौरे पर जाएंगे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल
Ujjain News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 13 अक्टूबर को उज्जैन में कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया और संबंधित विभागों को निर्देश दिए.
MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव अपने गृह नगर उज्जैन में आयोजित कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. इन कार्यक्रमों की तैयारी को लेकर प्रशासन ने आवश्यक निर्देश जारी किए हैं.
कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने कहा, ''मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव का उज्जैन में 13 अक्टूबर को विभिन्न लोकार्पण और भूमिपूजन कार्यक्रम प्रस्तावित है.'' कलेक्टर नीरज कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण कर सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव का उज्जैन में 13 अक्टूबर को विभिन्न लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम प्रस्तावित है। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। pic.twitter.com/LWxLFWbFEI
— Collector Ujjain (@collectorUJN) October 9, 2024
कलेक्टर व एसपी ने किया निरीक्षण
कलेक्टर व एसपी ने कार्तिक मेला प्रांगण कार्यक्रम स्थल, सदावल, नानाखेड़ा स्थित नवनिर्मित राजामाता विजयाराजे सिंधिया बहुउद्देशीय खेल परिसर और निनौरा के समीप इन्दौर रोड स्थित प्रतिभा स्वराज प्रायवेट लिमिटेड के कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया. कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने कार्यक्रम स्थलों पर की जाने वाली व्यवस्था, पार्किंग स्थल आदि व्यवस्थाओं की जानकारी सम्बन्धितों से प्राप्त कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
लोकार्पण को लेकर तैयारी अंतिम चरणों में
उज्जैन के नानाखेड़ा क्षेत्र में नवनिहित बहुत देसी खेल परिसर का मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा लोकार्पण किया जाएगा. इसके अलावा सदावल में हेलीपैड बनना प्रस्तावित है. यहां पर भूमि पूजन किया जा सकता है. अभी मुख्यमंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम नहीं आया है.
मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम
13 अक्टूबर को आयोजित किए जाने वाले अधिकांश कार्यक्रम मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की विधानसभा में होने वाले हैं. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव इस दौरान बीजेपी के कार्यकर्ता और नेताओं से मिलेंगे. वे बीजेपी के सदस्यता अभियान को लेकर भी जनप्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे.
ये भी पढ़ें: MP के दूसरे सबसे अमीर विधायक की जान को खतरा, आधार कार्ड से छेड़छाड़, एसपी-कलेक्टर से की शिकायत