श्योपुर में बनेगा माता शबरी का मंदिर, सीएम ने सड़क से लेकर स्कूल तक लगा दी सौगातों की झड़ी
CM Mohan Yadav Sheopur Visit: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने श्योपुर को मेडिकल कॉलेज की सौगात दी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में प्रदेश को नंबर वन बनाया जायेगा.
MP News: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि मध्य प्रदेश की सरकार तेंदूपत्ता संग्राहकों के साथ है. तेंदूपत्ता संग्राहकों को आर्थिक तंगी के दौर से गुजरने नहीं दिया जाएगा. मुख्यमंत्री श्योपुर के कराहल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. तेंदूपत्ता संग्राहकों के बोनस राशि वितरण कार्यक्रम में उन्होंने जिले को बड़ी सौगात दी. उन्होंने कहा कि सहसाराम से बोरदा तक सड़क का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा. सड़क का निर्माण शुरू होने से पहले भूमि पूजन किया जायेगा. उन्होंने शबरी माता मंदिर का निर्माण करने की भी घोषणा की.
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कराहल बाइपास, सूरजपुर से मालीपुर रोड और झेवर से ढावरी तक सड़क निर्माण करने का ऐलान किया. उन्होंने बिजली की समस्या को देखते हुए 33 केवीए का नया सब स्टेशन बनाए जाने की भी घोषणा की. कराहल तहसील में उन्होंने नगर पंचायत भवन को बनाने की बात कही. मैहर वाली से कराहल, दांती से रानीपुरा और खेरी से पहेला, तीनों सड़क का निर्माण करने का ऐलान भी उन्होंने किया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को बताया गया कि स्कूलों के भवन की हालत जर्जर हो गई है. उन्होंने कहा कि स्कूलों के विकास कार्य कभी नहीं रुकेंगे. मुख्यमंत्री ने स्कूलों में अतिरिक्त कक्ष के निर्माण को लेकर भी सहमति जताई.
तेंदूपत्ता संग्राहकों के कार्यक्रम में CM मोहन यादव
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास का कारवां चल रहा है. वर्तमान वित्तीय वर्ष में प्रदेश के लिए साढ़े तीन लाख करोड़ का बजट पारित किया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार की कोशिश अगले 5 वर्षों में 7 लाख करोड़ तक ले जाने की होगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार का संकल्प देश और प्रदेश को नंबर एक बनाना है. मुख्यमंत्री ने कहा, "श्योपुर-विजयपुर-कराहल क्षेत्र का प्राकृतिक दृश्य अत्यंत समृद्ध है, लेकिन विकास में अभी तक पिछड़ा हुआ था. अब हम पीछे नहीं रहने देंगे. जनजातीय क्षेत्रों के विकास में कोई कमी नहीं रखी जाएगी."
उन्होंने प्रदेश के 30 लाख तेंदूपत्ता संग्राहकों को वर्ष 2023 की 115 करोड़ बोनस राशि का वितरण किया. इसी के साथ उन्होंने 37 करोड़ 67 लाख रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण/भूमि पूजन किया, उन्होंने अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रों में छात्रवृत्ति का वितरण किया.
विधानसभा अध्यक्ष का भी कार्यक्रम में संबोधन
कार्यक्रम को विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार बनने के बाद परिवर्तन आया है. कुपोषित महिलाओं के लिए 1500 रुपये महीने और सहरिया जाति के विकास के लिये अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं.
ये भी पढ़ें-Mahakal Temple: सावन के महीने में मालामाल हुए महाकाल, 1 महीने में इतने करोड़ की हुई इनकम