ग्वालियर को मिली 'माधवराव सिंधिया इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम' की सौगात, CM मोहन ने किया उद्घाटन
MP International Cricket Stadium: मोहन यादव ने कहा यह स्टेडियम माधवराव सिंधिया के क्रिकेट के प्रति जुनून को याद दिलाता है. इंदौर स्टेडियम के बाद यह प्रदेश का दूसरा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम है.
Madhavrao Scindia International Cricket Stadium Inauguration: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) ने शनिवार (15 जून) को ग्वालियर में "माधवराव सिंधिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम" का उद्घाटन किया. इस दौरान सीएम मोहन ने कहा कि उनकी सरकार राज्य में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव मदद करेगी. उनके साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह और पूर्व क्रिकेटर कपिल देव भी मौजूद थे.
सीएम मोहन यादव ने इस मौके पर एमपी क्रिकेट लीग भी लांच किया. मोहन यादव ने कहा कि यह स्टेडियम स्वर्गीय माधवराव सिंधिया के क्रिकेट के प्रति जुनून को याद दिलाता है. इंदौर में मौजूदा स्टेडियम के बाद यह मध्य प्रदेश का दूसरा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने भाषण में कहा कि नये स्टेडियम में 30,000 लोगों के बैठने की क्षमता है.
30,000 लोगों के बैठने की क्षमता
उन्होंने कहा कि क्षमता को 50,000 तक बढ़ाने के लिए बीसीसीआई के सहयोग की जरूरत है, जिस पर 110 करोड़ रुपये और खर्च होंगे. वहीं बीसीसीआई सचिव शाह ने कहा कि बोर्ड से 38 महासंघ जुड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि इनमें से एमपी क्रिकेट संघ भी एक है. इसके पास दो अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम हैं, जो क्रिकेट को बढ़ावा देंगे.
आज ग्वालियर में नए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन कर प्रदेश के खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रदेशवासियों से अपील की।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) June 15, 2024
उद्घाटन के अवसर पर माननीय केन्द्रीय मंत्री श्री @JM_Scindia जी, क्रिकेट खिलाड़ी श्री… pic.twitter.com/k0KB9J0XMS
1983 में भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप जिताने वाले भारतीय कप्तान कपिल देव ने इस आयोजन को क्रिकेट जगत का एक सुनहरा भाविष्य बताया. कपिल देव ने कहा कि उन्होंने स्वर्गीय माधवराव सिंधिया के साथ क्रिकेट खेला है. उनका प्यार-मोहब्बत उन्हें आज भी याद आता है. वो आज इस मौके पर यही कहेंगे कि आज जो क्रिकेट लीग शुरू हो रही है यह सभी माधवराव सिंधिया की ही देन है.