Janmashtami 2024 Celebration: देश भर में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम है. इसी तरह मध्य प्रदेश में भी बड़ी उत्साह और जोश के साथ कान्हा के जन्म की तैयारी की जा रही है. इसी क्रम में एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी श्रीकृष्ण के रंग में रंगे दिखे. बीते रविवार (25 अगस्त) को इंदौर में सीएम मोहन यादव जन्माष्टमी महोत्सव में शामिल हुए और भगवान को बांसुरी भेंट की. इतना ही नहीं, 'गोविंदा आला रे' भजन भी गाया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
गौरतलब है कि सीएम मोहन यादव इंदौर गए थे. मध्य प्रदेश के सभी जिलों के साथ-साथ धार और इंदौर में भी जन्माष्टमी का उत्सव भक्तिभाव से मनाया जा रहा है. सीएम मोहन यादव की उपस्थिति में त्योहार में और ज्यादा धूम देखने को मिली. जानकारी के अनुसार, पर्व पर करीब 5 हजार बच्चे कान्हा के रूप में दिखेंगे तो वहीं उनकी माताएं मां यशोदा का रूप धारण करेंगी.
सीएम मोहन यादव ने शेयर कीं तस्वीरें
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर सीएम मोहन यादव भी अपना हर्ष और उत्साह नहीं छुपा पा रहे. उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स से पोस्ट कर लिखा, "भगवान श्री कृष्ण एक आदर्श बेटे, मित्र, शिष्य और कुशल प्रबंधक थे. उनकी शिक्षाएं जीवन जीने का सही मार्ग दिखाती हैं." इसी के साथ मुख्यमंत्री ने कुछ तस्वीरें भी साझा कीं.
इंदौर में जनता को संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि श्रीराम और श्रीकृष्ण के अवतरण के बीच 17 लाख वर्षों का अंतर है, लेकिन हम सभी उन्हें एक समान रूप से पूजते हैं. भगवान कृष्ण ने कंस का वध करने के बाद मध्य प्रदेश की यात्रा की थी और उस दौरान वे केवल कृष्ण के नाम से जाने जाते थे. इसके बाद सांदीपनि आश्रम में शिक्षा प्राप्त की तो उनके नाम के साथ श्री जुड़ गया.
यह भी पढ़ें: MP में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की धूम, CM मोहन यादव के गृह जिले में कितना भव्य होगा जन्माष्टमी महोत्सव?