CM Mohan Yadav On Ladli Bahna Yojana: मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार ने शनिवार (10 अगस्त) को लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं को तोहफा दिया है. प्रदेश की मोहन यादव की सरकार ने लाभुक महिलाओं के खाते में 1500 रुपये ट्रांसफर किए हैं. इसके साथ ही सीएम ने दावा करते हुए कहा कि उनकी सरकार लगातार महिलाओं सशक्त करने के लिए काम कर रही है.
ग्वालियर में मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम मोहन यादव ने कहा, ''लाडली बहना योजना के तहत 1250 रुपये और रक्षाबंधन के उपहार स्वरुप 250 रुपये लगभग 1 करोड़ 29 लाख महिलाओं के बैंक खातों में ट्रांसफर किए गए हैं. हमारी सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए काम कर रही है.''
विकास कार्यों का डिजिटल शिलान्यास
मध्य प्रदश के मुख्यमंत्री ने आगे कहा, ''25 लाख से अधिक बहनों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर रीफिल योजना और 55 लाख से अधिक हितग्राहियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि का सिंगल क्लिक से अंतरण किया. इसके साथ ही 158 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का डिजिटल लोकार्पण और 186 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का डिजिटल शिलान्यास किया.
लाडली बहनों ने मुख्यमंत्री को बांधी राखी
सीएम ने श्योपुर जिले के विजयपुर में आयोजित "स्व-सहायता समूह सम्मेलन, रक्षाबंधन और श्रावण उत्सव" कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया. इस खास मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को 'लाडली बहनों' ने तिलक लगाए और साथ में राखी भी बांधी. मुख्यमंत्री ने इन महिलाओं को गिफ्ट भी दिए.
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के अलावा कई मंत्री और नेता मौजूद रहे. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, एदल सिंह कंषाना, राम निवास रावत , सांसद शिव मंगल सिंह तोमर समेत कई और गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें:
Watch: बीजेपी-कांग्रेस विधायकों के बाद अब CM मोहन यादव ने घुमाई लाठी, बचते नजर आए सुरक्षाकर्मी