Indore New Auditorium: इंदौर के पश्चिम क्षेत्र को एक नए ऑडिटोरियम की सौगात मिलने जा रही है. दरअसल इसी महीने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस ऑडिटोरियम का शुभारंभ कर सकते हैं. इंदौर विकास प्राधिकरण ने ऑडिटोरियम का निर्माण किया है और यह ऑडिटोरियम तमाम सुविधाओं से सुसज्जित है. हाल ही में इंदौर विकास प्राधिकरण ने इसका काम पूरा किया है. इसमें कुछ बिजली के उपकरणों को लगाना शेष था जो काम हो चुका है. बहुत जल्द मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इसका शुभारंभ करने जा रहे हैं. शुभारंभ के बाद इंदौर में पश्चिम क्षेत्र में यह ऑडिटोरियम कला प्रेमियों के लिए सबसे बड़ी सौगात मिलने जा रही है. 


स्वर कोकिला लता मंगेशकर के बचपन से लेकर आखिरी समय तक के फोटो इस ऑडिटोरियम में लगाए गए हैं. राजेंद्र नगर क्षेत्र में इस ऑडिटोरियम का निर्माण किया गया है, जो इंदौर का पश्चिम क्षेत्र है. आपको बता दें कि करीब 16 साल पहले ऑडिटोरियम की बिल्डिंग बन चुकी थी, लेकिन उस समय इसको अधूरा बनाकर छोड़ दिया गया था. वहीं लता मंगेशकर के निधन के बाद इंदौर विकास प्राधिकरण ने लता के नाम पर इसे तैयार करने का प्रस्ताव पास किया था. ऑडिटोरियम को लोग निहार सके इसके लिए यहां पर एक म्यूजियम भी बनाया गया है. जिसमें लता मंगेशकर के जन्म से लेकर मृत्यु तक के फोटो लगाए गए हैं. प्रवेश करने पर यह सारा नजारा एक गैलरी की तरह नजर आता है.


क्या है ऑडिटोरियम की क्षमता? 


23 करोड़ की लागत से बने भवन की क्षमता की बात की जाए तो इस ऑडिटोरियम में करीब 1200 लोगों की बैठने की कैपेसिटी है. इसके अलावा 700 गाड़ियों की पार्किंग इस ऑडिटोरियम में हो सकेंगी. ऑडिटोरियम को एक-दो साल में ग्रीन बिल्डिंग के तौर पर सोलर एनर्जी सप्लाई की जाएगी. पर्यावरण को बचाए रखने के लिए बिल्डिंग के आसपास पौधारोपण भी किया जा रहा है. इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा ने कहा कि इस ऑडिटोरियम को संचालन के लिए हम एजेंसी तय कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: कहां से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे नकुलनाथ? खुद फाइनल कर दी अपनी सीट